Site icon hindi.revoi.in

राष्‍ट्रपति कोविंद यूपी के चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे लखनऊ, विभिन्न कार्यकर्मों में लेंगे भाग

Social Share

लखनऊ। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुरुवार को अपने चार दिन के दौरान पर तीन माह एक बार यूपी  पहुंच गए है। राष्टपति कोविंद राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयर पोर्ट पर आज 11:30 बजे विशेष विमान से पहुंचे। जहां प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल व सूबे के   मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया। इस बाबत एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे राजभवन के लिए रवाना हुआ। राष्‍ट्रपति 12:10 बजे राजभवन पहुंचे।

बता दें कि आज को राष्ट्रपति राजधानी लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद कल यानी शुक्रवार 27 अगस्त को वह लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित  कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

इसके बाद वह 28 अगस्‍त को वायुमार्ग से गोरखपुर जाएंगे। वहां वह गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षपीठ की ओर से बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे। 29 अगस्त को सुबह नौ बजे स्पेशल प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। वहां रामलला के दर्शन के बाद रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। 30 अगस्‍त को वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

बता दें राजधीनी लखनऊ में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए  जोरदार तैयारियां की गई हैं। उननके आगमन को ध्यान में रखते हुए राजधानी में चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। बीबीएयू दीक्षांत समारोह मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मौजूद रहेंगे। समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. संजय सिंह लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सभागार के मंच से कुल सात मेडल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले कोरोना जांच कराना अनिवार्य है।

Exit mobile version