Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति बाइडेन की अमेरिकी नागरिकों से अपील – जल्द छोड़ें यूक्रेन, बिगड़ सकते हैं हालात

Social Share

वॉशिंगटन, 11 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि उन्हें अब यथाशीघ्र यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। वहां हालात बहुत अलग हैं, जिसकी वजह से चीजें तेजी से बदल सकती हैं। उन्होंने गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में अपने नागरिकों से यह अपील की।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ काम कर रहे हैं। यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।’

मीडिया की खबरों के अनुसार, अमेरिका इससे पहले भी दावा कर चुका है कि यूक्रेन पर रूस कभी भी आक्रमण कर सकता है। यही नहीं, मॉस्को को इससे पहले भी बाइडेन संभावित सैन्य काररवाई को लेकर चेतावनी दे चुके है। साथ ही, नाटो सहयोगियों की मदद के लिए अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का फैसला भी किया है।

बाइडेन ने जर्मनी के चांसलर से की थी मुलाकात

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने बीते सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से भी मुलाकात की थी। इस दौरान बाइडेन ने शोल्ज को आगाह किया था कि अगर यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो अहम गैस पाइपलाइन ‘नोर्ड स्ट्रीम 2’ (nord stream 2) को बाधित कर दिया जाएगा। उसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि केवल अमेरिका और उसके सहयोगी ही हमले की बातें कर रहे हैं।

Exit mobile version