Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया और उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति का पत्र देने के साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया। इसी क्रम में राष्ट्रपति ने मोदी को भगवान जगन्नाथ की तस्वीर भेंट करने के साथ ही दही-चीनी खिलाकर शगुन की औपचारिकता भी पूरी की।

नई युवा ऊर्जा के साथ तैयार है 18वीं लोकसभा – मोदी

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कार्यवाहक पीएम मोदी ने मीडिया को भी संबोधित किया और इस दौरान सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, ’18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है, और ये वो 25 वर्ष हैं, जो अमृतकाल के 25 वर्ष हैं। 2047 में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तो उन सपनों को पूरा करने का ये एक पड़ाव है।’

समाज के हर क्षेत्र में नजर आ रहा है परिवर्तन

कार्यवाहक पीएम ने कहा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपने आप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है। भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है। इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है। मुझे पक्का विश्वास है कि ये पांच वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं।’

9 जून को शाम सवा 7 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

उन्होंने कहा, ‘आज सुबह एनडीए की मीटिंग हुई। सभी साथियों ने मुझे फिर से इस दायित्व के लिए पसंद किया है और सभी साथियों ने राष्ट्रपति भवन जाकर उन्हें इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति जी ने मुझे बुलाकर प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्ति दी है और शपथ ग्रहण के लिए नौ जून तारीख के बारे में सूचित किया है।’

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति 9 जून, 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।’

Exit mobile version