Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में किया वॉटर वीक का उद्घाटन

Social Share

नोएडा, 1 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से जारी अपने दौरे में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंडिया एक्सपो मार्ट में वाटर वीक के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी तथा स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिन में 12.30 बजे ग्रेटर नोएडा में 1600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर गंगा जल परियोजना सहित कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-4 के नॉलेज पार्क में मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की 1600 करोड़ लागत की गंगाजल परियोजना के साथ ही जनहित की कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद उनका यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के हैलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद पहुंचकर करीब ढाई बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में करीब तीन बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे।

Exit mobile version