Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने नव वर्ष पर देशवासियों को दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 1 जनवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2023 के आगमन पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू  ने बधाई संदेश में कहा, ‘नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।’

राहुल गांधी बोले – ‘2023 में हर शहर में खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 31 दिसम्बर की रात को देशवासियों को नए साल की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा की एक वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा, ‘उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान… आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।’

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकली हुई है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी देश को एकजुट करने का संदेश दे रहे हैं।

Exit mobile version