Site icon hindi.revoi.in

ह्वाइट हाउस के दिवाली समारोह में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा – ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम चुना जाना ‘मील का पत्थर’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वॉशिंगटन, 25 अक्टूबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि सुनक का ब्रिटिश पीएम बनना बहुत ही आश्चर्यजनक और मील का पत्थर है।

बाइडेन ने सोमवार को ह्वाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह प्रकाशोत्सव याद दिलाता है कि हम में से प्रत्येक के पास अंधेरे को दूर करने और दुनिया में प्रकाश फैलाने की शक्ति है। यह एक विकल्प है। हम हर दिन इसका चुनाव कर सकते हैं। यह हमारे जीवन और इस देश के जीवन में, विशेष रूप से लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच है, फिर चाहे वह अमेरिका हो या भारत, जहां आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। या फिर ब्रिटेन, जहां आज ही हमें खबर मिली है कि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं।’

… जब तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी

राष्ट्रपति बाइडेन ने समारोह के दौरान जब यह बात कही, तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। समारोह में 200 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की, जिनमें भारतीय मूल के अमेरिकी और बाइेडन प्रशासन के कई सदस्य शामिल थे। उन्होंने आप्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, ‘कंजरवेटिव पार्टी के सुनक के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। यह काफी आश्चर्यजनक है और एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। यह काफी मायने रखता है।’

‘कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति बनकर रचा इतिहास’

बाइडेन ने 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति चुनकर इतिहास बना दिया था। हैरिस अब अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं और बाइडेन के बाद देश की दूसरी सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। वह इस पद के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की पहली व्यक्ति थीं। बाइडेन ने दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए भारतीय अमेरिकियों को धन्यवाद दिया।

लोगों को साथ लाती है दिवाली 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘दिवाली के मौके पर घरों और दिलों को खोलना, उपहारों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करना, परिवार और दोस्तों के लिए दावतों की मेजबानी करना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना… हमें साथ लाता है। आप अमेरिकी व्यक्ति के जीवन के हर हिस्से में योगदान देते हैं।’

Exit mobile version