Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीं रंगोत्सव की शुभकमानाएं

Social Share

नई दिल्ली, 18 मार्च। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओंं ने देशवासियों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं शुक्रवार को देशभर में रंगों का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।’

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा,  ‘सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे।’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा,  ‘हम में से प्रत्येक अद्वितीय। और हम में से प्रत्येक एकजुट। विविधता के माध्यम से हमारी एकता का उत्सव हमारी मातृभूमि के सार का उत्सव है।’

 

 

 

Exit mobile version