Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : प्रेरक मांकड व पूरन ने सुपर जाएंट्स को दिलाई रोमांचक जीत, एसआरएच अब दूसरी टीमों के सहारे

Social Share

हैदराबाद, 13 मई। मध्य क्रम बल्लेबाज प्रेरक मांकड (नाबाद 64 रन, 45 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और निकलस पूरन (नाबाद 44 रन, 13 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के बीच हुई बहुमूल्य भागीदारी के सहारे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शनिवार को यहां मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में स्वयं को चौथे स्थान पर ला खड़ा किया। वहीं एसआरएच की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। हालांकि तकनीकी रूप से यह टीम अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन अब उसे होड़ में शामिल अन्य टीमों के प्रदर्शन के सहारे रहना पड़ेगा।

उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन (47 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके), अब्दुल समद (नाबाद 37 रन, 25 गेंद, चार छक्के, एक चौका) व ओपनर अनमोलप्रीत सिंह (36 रन, 27 गेंद, सात चौके) की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 182 रन बनाए थे। जवाब में एलएसजी ने 19.2 ओवरों में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए।

प्रेरक व स्टोइनिस के बीच 43 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और काइल मेयर्स (2) 12 के योग पर ही लौट गए थे। लेकिन सौराष्ट्र के 29 वर्षीय बल्लेबाज प्रेरक ने क्रीज में उतरते ही कमान संभाल ली। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ स्कोर 54 रनों तक पहुंचाया। फिर दो धाकड़ अर्धशतकीय भागीदारियों से दल को लक्ष्य दिला दिया। इस क्रम में प्रेरक व मार्कस स्टोइनिस (40 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के बीच तीसरे विकेट लिए 43 गेंदों पर 73 रनों की भागीदारी हुई।

पूरन व प्रेरक ने 23 गेंदों पर ठोक दिए अटूट 58 रन

इसके बाद पूरन ने तूफान मचाया और उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रेरक संग 23 गेंदों पर 58 रन ठोकते हुए टीम को महत्वपूर्ण जीत दिला दी। वस्तुतः अभिषेक द्वारा डाला गया 16वां ओवर हैदराबाद को बहुत महंगा पड़ा, जिसमें 31 रन चले गए। स्टोइनिस ने इस ओवर में आउट होने के पहले दो छक्के जड़े और फिर पूरन ने उतरते ही लगातार तीन छक्के ऊड़ाकर मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया।

क्लासेन व समद ने हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया

इसके पूर्व हैदराबाद की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। हालांकि अनमोलप्रीत सिंह ने राहुल त्रिपाठी (20 रन, 13 गेंद, चार चौके) व कप्तान एडन मार्करम (28 रन, 20 रन, एक छक्का, दो चौके) के साथ रन गति बनाए रखी। विपक्षी कप्तान क्रुणाल पंड्या (2-24) 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर मार्करम व ग्लेन फिलिप्स (0) को लौटाया तो स्कोर 5-115 था। इसके बाद क्लासेन व अब्दुल समद ने 40 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी से टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया।

स्कोर कार्ड

लखनऊ की सनराइजर्स हैदराबाद पर यह लगातार दूसरी जीत थी। उसने गत सात अप्रैल को घरेलू मैदान पर भी हैदराबाद को पांच विकेट से जीत परास्त किया था। अब 12 मैचों में छठी जीत से 13 अंक लेकर एलएसजी अंक तालिका में गुजरात टाइटंस (16 अंक), चेन्नई सुपर किंग्स (15 अंक) व मुंबई इंडियंस (14 अंक) के बाद चौथे स्थान पर है। वहीं एसआरएच के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।