Site icon hindi.revoi.in

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट की तैयारियां तेज, 11-12 जनवरी को राजकोट में होगा आयोजन

Social Share

राजकोट, 8 जनवरी। गुजरात के राजकोट में इस वर्ष की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इस बड़े आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति भी हिस्सा लेने राजकोट पहुंचेंगे। ऐसे में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को लेकर यहां मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी परिसर को खास तौर पर सजाया-संवारा जा रहा

समिट के लिए मारवाड़ी यूनिवर्सिटी परिसर को खास तौर पर सजाया और संवारा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए एक विशेष डोम बनाया गया है, जहां से वे समिट का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में गुजरात और देशभर से करीब 4,000 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। इनके स्वागत और सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

परिसर में 6 से 7 अलग-अलग डोम भी तैयार, जहां प्रदर्शनी लगाई जाएगी

इसके अलावा परिसर में 6 से 7 अलग-अलग डोम भी तैयार किए गए हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन डोम्स में क्राफ्ट और विलेज इंडस्ट्री, एमएसएमई, सेरामिक, डिफेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। अनुमान है कि इस वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में करीब तीन लाख से ज्यादा विजिटर पहुंचेंगे और इन प्रदर्शनों को देखेंगे।

पीएम और सीएम के साथ 2,000 से 4,000 उद्योगपति भाग ले रहे

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट के वेन्यू को-ऑर्डिनेटर और चीफ रजिस्ट्रार नरेश जडेजा ने बताया कि गुजरात सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 और 12 जनवरी को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है, जिसे अब तक ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला था। इस समिट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ 2,000 से 4,000 उद्योगपति भाग ले रहे हैं। जिस तरह से सरकार का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यहां देखने को मिल रहा है, उससे सभी बेहद उत्साहित हैं।

यूनिवर्सिटी करीब 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

उन्होंने यह भी कहा कि मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है कि समिट का आयोजन उसके कैंपस में हो रहा है। गुजरात सरकार के साथ यूनिवर्सिटी करीब 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू करने जा रही है। इस निवेश से नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होंगे, एकेडमिक बिल्डिंग्स, हॉस्टल सुविधाएं और एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा निवेश अगले तीन वर्षों में किया जाएगा।

Exit mobile version