Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव : यूपी में आखिरी चरण के मतदान की तैयारियां पूर्ण, 9 जिलों की 54 सीटों पर होगी वोटिंग

Social Share

लखनऊ, 6 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग टीमें गंतव्य पर पहुंच चुकी हैं।

चकिया, राबर्ट्सगंज व दुद्धी में अपराह्न 4 बजे खत्म हो जाएगा मतदान

अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित तीन विधानसभा क्षेत्रों – चंदौली के चकिया (सु), सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज एवं दुद्धी (सु) में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा जबकि अन्य 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। निर्धारित अवधि के बाद भी कतार में खड़े लोगों को वोट डालने का अधिकार होगा।

2.06 करोड़ मतदाता करेंगे 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उन्होंने अंतिम चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिलाओं सहित कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज करेंगे। इस चरण में 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 1,027 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

12,210 मतदान केंद्रों पर बनाए गए हैं 23,614 मतदेय स्थल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण के मतदान के लिए 12,210 मतदान केंद्रों पर 23,614 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें कुल 548 आदर्श मतदान केंद्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल शामिल हैं।

मतदान केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 52 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1,621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती

अजय शुक्ल ने बताया चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

2017 में भाजपा व सहयोगी दलों ने जीती थीं 54 में 36 सीटें

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने सातवें चरण की 54 सीटों में से 36 पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 11 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह सीटों पर जीत का सेहरा बांधा था। वर्ष 2017 में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) इस चुनाव में सपा गठबंधन का हिस्सा है।

वारारासी में योगी सरकार के 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

अंतिम चरण के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें परिवहन मंत्री अनिल राजभर वाराणसी शिवपुर सीट से, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण सीट से और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान सपा के टिकट पर चुनावी रण में

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री दारासिंह चौहान शामिल हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा भाजपा के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की मौजूदा विधायक पत्नी अल्का राय गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं।

पूर्व भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट पर डटे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के लकी यादव से है। लकी, पूर्व सपा सांसद पारस नाथ यादव के पुत्र हैं जबकि मऊ सीट पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version