Site icon Revoi.in

खुशखबरी : यूपी के विभिन्न रूटों पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी, पूर्वोत्तर रेलवे ने भेजा प्रस्ताव

Social Share

नई दिल्ली, 27 मई। देशभर में विभिन्न रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बीच उत्तर प्रदेश के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, गोरखपुर व कानपुर समेत पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आईआरसीटीसी की अहम बैठक के बाद रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव मांगा था। उसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे पांच रूटों को तय कर प्रस्ताव भेज दिया गया है।

गोरखपुर को मिल सकती हैं 3 वंदे भारत ट्रेनें

बताया जा रहा है कि बड़े रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा जबकि कई ऐसे छोटे दूरी वाले रूट हैं, जहां पर वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। इसके लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। जिन पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है, उसमें गोरखपुर-प्रयागराज, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर, काठगोदाम-आनंद विहार, लखनऊ-पटना वाया गोरखपुर, टनकपुर-देहरादून शामिल हैं। इस तरह न सिर्फ यूपी, बल्कि उत्तराखंड के लोगों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने दिल्ली से देहरादून चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन उत्तराखंड के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है।

यूपी में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच एकमात्र वंदे भारत

मौजूदा समय यूपी में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच एकमात्र वंदे भारत ट्रेन चलती है, जिसे देश की पहली वंदे भारत ट्रेन का गौरव हासिल है। वहीं, आने वाले दिनों में देश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।

नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी 29 मई को दिखा सकते हैं हरी झंडी

नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी 29 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे इस ग्रैंड लॉन्चिंग के लिए तैयार है। यह नॉर्थईस्ट की पहली तो देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच यह वंदे भारत ट्रेन 410 किलोमीटर की दूरी छह घंटे में तय करेगी।