नई दिल्ली, 12 जुलाई। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जो फिटमेंट फैक्टर बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार इसी माह फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर मंजूरी दे सकती है और यदि इस बाबत फैसला हुआ तो कर्मचारियों के न्यूनतम मूल वेतन में सीधे आठ हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी और यह 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।
2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर सकती है। यदि इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8 हजार रुपये का इजाफा होगा।
फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी हुआ तो इतनी हो जाएगी सैलरी
यदि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा। अभी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये मिलते हैं। अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी होता है तो सैलरी 26000×3.68= 95,680 हो जाएगी।