Site icon Revoi.in

डीजल इंजन वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने की तैयारी, गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को दी चेतावनी

Social Share

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को यहां 63वें SIAM वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डीजल इंजन वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि वह आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इस मुद्दे पर बात करेंगे। समझा जाता है कि अतिरिक्त जीएसटी प्रदूषण कर के रूप में होगा।

प्रदूषण कर के रूप में लगाया जाएगा अतिरिक्त जीएसटी

नितिन गडकरी ने इसी क्रम में ऑटोमोबाइल उद्योग को चेतावनी दी और कहा कि उद्योग से अनुरोध है कि डीजल वाहनों का उत्पादन कम करें अन्यथा अतिरिक्त कर लगाना आवश्यक होगा। गडकरी ने उल्लेख किया, मैंने एक पत्र का मसविदा तैयार किया है। जल्द ही डीजल को अलविदा कहें, नहीं तो हम इतना टैक्स बढ़ा देंगे कि आपके लिए इन वाहनों को बेचना मुश्किल हो जाएगा।’

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लीलैंड के शेयर गिरे

गडकरी के इस प्रस्ताव के बाद डीजल कारों की कीमत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए अतिरिक्त 10 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा और इस कदम को डीजल वाहनों की संख्या को सीमित करने और बदले में भारतीय सड़कों पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत की सुविधा के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच गडकरी की टिप्पणी के बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लीलैंड के शेयर 2.5% से 4% के बीच गिर गए।