Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : वाराणसी-गोरखपुर रूट पर सी प्लेन सर्विस की तैयारी, सिंधिया से मिले मंत्री नंदगोपाल

Social Share

लखनऊ, 8 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार अब सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है और वाराणसी से गोरखपुर के बीच सी प्लेन का राज्य में यह पहला रूट होगा। इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पंजीयन न्याय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री  नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।

यूपी सरकार ने केंद्र के पास भेज रखा है प्रस्ताव

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने केंद्र को 27 जुलाई को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें सी प्लेन सर्विस के लिए वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी रूट को चालू करने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्रालय के पास ही नए एयरपोर्ट, पुराने एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी है।

केंद्र सरकार की 100  सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की योजना

खास बात यह है कि सी प्लेन पानी और जमीन दोनों से ही टेक ऑफ कर सकता है और लैंड भी कर सकता है। केंद्र सरकार की ओर से 100  सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस निमित्त लगभग 111 नदियों को एयरस्ट्रिप की तरह तैयार किया जा रहा है।

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात में मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती के एयरपोर्ट को भी जल्द तैयार करने की मांग रखी। इन हवाई अड्डों का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि क्लीयरेंस के बाद स्थानीय उड़ान शुरू की जा सकेंगी।

Exit mobile version