Site icon hindi.revoi.in

भारत बनाम पाक मैच की तैयारी : 11 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, तीन बड़े कलाकार करेंगे परफॉर्म

Social Share

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर। भारत और पाकिस्तान के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर आयोजकों ने खास तैयारी की है। एक तरफ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और लगभग 11 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं दूसरी तरफ दर्शंकों के मनोरंजन का भी भरपूर इंतजाम किया गया है। इस क्रम में मैच से पहले जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह व शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे।

इस बीच रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया और बाबर आजम के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी दल के खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। उस दौरान भी स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती की गई थी।

मैच की पूर्व संध्या पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मातहतों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया और आवश्यक ब्रीफिंग करके सुरक्षा के तौर तरीके बताए। बताया जा रहा है कि मैच में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। आने जाने वाले रास्तों से लेकर स्टेडियम के अंदर इन जवानों की ड्यूटी लगाकर उनकी ब्रीफिंग करके सभी के दायित्वों को समझाने की कोशिश की गई है, ताकि दर्शकों को कोई असुविधा न हो और मैच शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

अराजक तत्वों की हरकतों पर नजर के लिए ड्रोन तैनात

भारत-पाकिस्तान मैच में अराजक तत्वों के द्वारा खलल डालने की कोशिश की जा सकती है। पुलिस व प्रशासन ने उनकी हरकतों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। ड्रोन की खासियत ये है कि ये करीब 12 घंटे और 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं तथा आसपास के एरिया को पांच किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकते हैं।

गुजरात पुलिस के अलावा एनएसजी, आरएएफ और होमगार्ड्स की तैनाती

मैच के दौरान स्टेडियम में 11 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिसमें गुजरात पुलिस के अलावा एनएसजी, आरएएफ और होमगार्ड्स शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में तैनात रहेंगे ताकि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और शांति-व्यवस्था बहाल रहे।

मैच से पहले अरिजीत, सुखविंदर और शंकर महादेवन करेंगे परफॉर्म

आयोजकों ने विश्व कप के 12वें मुकाबले से पहले जश्न का भी इंतजाम किया है। इसमें भारत के तीन बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले अरिजीत सिंह शो का हिस्सा होंगे। अरिजीत के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए भारत-पाक मैच से पहले परफॉर्म करने वाले कलाकारों की जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक्स पर अरिजीत, शंकर महादेवन और सुखविंदर की फोटो शेयर की है। ये कलाकार शनिवार दोपहर 12.30 बजे से परफॉर्म करेंगे। प्री-मैच शो का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजन होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए दुनियाभर से प्रशंसक अहमदाबाद आए हैं। इस मैच टिकट काफी वक्त पहले ही बिक गए थे। मैच की वजह से अहमदाबाद में होटल्स के रूम के रेट काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। कई प्रशंसकों को रुकने के लिए जगह नहीं मिल रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल के दाम एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो गए हैं।

Exit mobile version