Site icon hindi.revoi.in

सिक्किम : प्रेम सिंह तमांग ने लगातार दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्य मंत्रिमंडल में 8 मंत्री भी शामिल

Social Share

गंगटोक, 10 जून। प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को लगातार दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राजभवन में 56 वर्षीय तमांग को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तमांग के आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है।

मुख्यमंत्री तमांग के साथ मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले विधायकों में सोनम लामा, अरुण उप्रेती, समदुप लेप्चा, भीम हैंग लिंबू, भोज राज राय, जीटी धुंगेल, पुरुण कुमार गुरुंग और पिंटशो नामग्याल लेप्चा शामिल रहे।

पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने तमांग को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने को तैयार पेमा खांडू ने प्रेम सिंह तमांग को सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री प्रेम सिंह तमांग को बधाई। उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं तथा सिक्किम की प्रगति के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

वहीं किरण रिजिजू ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत पर श्री प्रेम सिंह तमांग जी को बधाई। लोगों की सेवा के प्रति आपका समर्पण और आपका दूरदर्शी नेतृत्व सराहनीय रहा है। सिक्किम को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’

 

एसकेएम ने इस बार 32 में 31 सीटें जीतकर लहराया है परचम

उल्लेखनीय है कि प्रेम तमांग की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने बीते विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और राज्य की कुल 32 सीटों में 31 पर जीत दर्ज की। वहीं पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा। 19 अप्रैल, 2024 को 32 सीटों वाले राज्य के लिए मत पड़े थे, जिसके नतीजे लोकसभा परिणाम से दो दिन पहले दो जून को सामने आए थे।

सिक्किम में 1989 और 2009 के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी को इस तरह बंपर जीत मिलते हुए लोगों ने देखा। एसकेएम के लिए यह वाकई ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने जहां दोनों सीटों – रहेनोक व चाकुंग से जीत हासिल की थी वहीं चामलिंग को दोनों विधानसभा सीटों – पोकलोक-कामरंग और नामचेयबुंग से एसकेएम उम्मीदवारों के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी थी।

Exit mobile version