Site icon Revoi.in

पेरिस पैरालम्पिक : हरविंदर सिंह व प्रीति पाल समापन समारोह में होंगे भारत के ध्वजवाहक

Social Share

पेरिस, 7 सितम्बर। पेरिस पैरालम्पिक खेलों में इतिहास रचने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह और महिला स्प्रिंटर प्रीति पाल रविवार को समापन समारोह में भारतिय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय समयानुसार सोमवार आधी रात (IST) को खेलों का समापन समारोह शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय हरविंदर सिंह बीते बुधवार को पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व फाइनल में पोलैंड के लुकाज सिसजेक को 6-0 से हराकर पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बन गए। तीन वर्ष पहले हरविंदर ने टोक्यो 2020 में भी व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, जो पैरालम्पिक में भारत का पहला तीरंदाजी पदक था।

ध्वजवाहक के रूप में देश का नेतृत्व करना सबसे बड़ा सम्मान – हरविंदर

हरविंदर ने कहा, ‘भारत के लिए स्वर्ण जीतना एक सपने के सच होने जैसा है और अब समापन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में अपने देश का नेतृत्व करना सबसे बड़ा सम्मान है, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। यह जीत उन सभी के लिए है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे उम्मीद है कि इससे कई लोगों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।’

प्रीति पाल ने फर्राटा दौड ने 2 कांस्य पदक जीते

उधर 23 वर्षीया प्रीति ने पेरिस 2024 में T35 वर्ग में महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते। वह पैरालम्पिक में ट्रैक पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। खासतौर से, प्रीति ने प्रतिष्ठित स्टेड डी फ्रांस में पोडियम पर जगह बनाने के दौरान 100 मीटर इवेंट में 14.21 सेकेंड और 200 मीटर इवेंट में 30.01 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ बाजी मारी।

प्रीति ने कहा, ‘एक फ्लैगबियरर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है। यह पल सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर उस पैरा-एथलीट के बारे में है, जिसने हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए अपनी सीमाएं पार की हैं।’

भारतीय दल के अभियान प्रमुख सत्य प्रकाश सांगवान ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। पैरालम्पिक खेलों के मौजूदा संस्करण में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारत ने पदक स्पर्धाओं में एक दिन के शेष रहते 27 पदक जीते हैं, जिनमें छह स्वर्ण, नौ रजत व 12 कांस्य पदक हैं।

सुमित अंतिल व भाग्यश्री जाधव उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे

उल्लेखनीय है कि इस बार भाला प्रक्षेप F64 स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे। वहीं अवनि लेखरा, जिन्होंने पेरिस 2024 में अपने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग SH1 खिताब को डिफेंड किया था, टोक्यो 2020 के समापन समारोह में ध्वजवाहक थीं।