Site icon Revoi.in

दिल्ली : सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसम्बर से होंगी

Social Share

नई दिल्ली, 30 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 दिसम्बर से आयोजित की जाएगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर इस आशय जानकारी दी है। सर्कुलर के जरिए शिक्षा निदेशालय ने यह साफ किया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी और किसी तरह की गड़बड़ी या नियम तोड़ने पर अधिकारियों पर काररवाई भी होगी।

दो पालियोें में 28 दिसम्बर तक चलेंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक होंगी। किसी भी छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने नहीं दी जाएगी और एक कक्षा में केवल 24 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी।

निदेशालय ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निरीक्षक हो। सुबह की पाली के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से मध्याह्न बाद साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली के लिए अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

गड़बड़ी पर अधिकारियों पर होगी काररवाई

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि सभी स्कलों को यह आदेश दिया जाता है कि उन्हें जोनल वितरण केंद्रों से ही प्रश्नपत्र लेने होंगे। इसके साथ यह भी कहा जाता है कि जिला उप शिक्षा अधिकारियों को सीलबंद प्रश्नपत्र लेने के लिए अगर पहुंचने पर देरी होगी तो उनके खिलाफ काररवाई की जाएगी।

दिशा-निर्देशों में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यदि किसी स्कूल का अधिकारी पेपर जल्दी खोलने की मांग करता है तो ऐसे में इसके खिलाफ भी काररवाई की जाएगी। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि परीक्षा खत्म होने के बाद अगर कोई प्रश्नपत्र बचता है तो उसे स्कूल को दे दिया जाएगा ताकि बच्चे उसे बाद में इस्तेमाल कर सकते है।