पेरिस, 6 सितम्बर। भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालम्पिक खेलों के नौवें दिन पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में नया एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा और मौजूदा खेलों में देश को छठा स्वर्ण पदक दिला दिया। छोटे पैरों के साथ पैदा हुए 21 वर्षीय प्रवीण ने छह एथलीटों के बीच 2.08 मीटर की ऊंचाई फांदते हुए सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और स्वर्ण पदक पर अधिकार किया। अमेरिकी डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की ऊंचाई पारकर रजत जीता जबकि कांस्य पदक उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव (2.03 मीटर) के नाम रहा।
Play. PRA(WIN). Progress✅🫡
What an extraordinary performance from Para High Jumper Praveen Kumar!
He upgrades his #Tokyo2020 Silver to Gold with a tremendous Personal Best leap of 2.08m and boosts #TeamIndia’s rankings in the #ParisParalympics2024 medals tally.
Savour… pic.twitter.com/2zRuPWdZls
— SAI Media (@Media_SAI) September 6, 2024
प्रवीण ने टोक्यो में जीता था रजत पदक
21 वर्षीय प्रवीण ने टोक्यो में 2.07 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था। वह शरद कुमार और मरियप्पन थगावेलु के बाद पेरिस में पदक हासिल करने वाले तीसरे हाई जंपर बन गए। पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में शरद ने रजत जबकि मरियप्पन ने कांस्य पदक जीता था। टी64 में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं, जिनके एक पैर के निचले हिस्से में मामूली रूप से मूवमेंट कम होता है या घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते।
Heartiest congratulations to Praveen Kumar on winning gold medal in men's high jump event at the Paris 2024 Paralympics. By winning medals at consecutive Paralympics with record-setting performances, Praveen has shown exceptional consistency. India is proud of Praveen. I wish he…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2024
इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर लिखा, ‘पेरिस 2024 पैरालम्पिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई। लगातार पैरालम्पिक में रिकॉर्ड-सेटिंग प्रदर्शन के साथ पदक जीतकर प्रवीण ने असाधारण प्रतिभा दिखाई है। भारत को प्रवीण पर गर्व है। मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में भी खेल उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें।’
Congratulations to Praveen Kumar for scaling new heights and winning a Gold in the Men's High Jump T64 at the #Paralympics2024!
His determination and tenacity have brought glory to our nation.
India is proud of him! #Cheer4Bharat pic.twitter.com/ICR7BvhruJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रवीण कुमार को पैरालम्पिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में नई ऊंचाइयों को छूने और स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई! उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमारे देश को गौरव दिलाया है। भारत को उन पर गर्व है!’
Congratulations to Praveen Kumar for winning the Gold Medal in Men's High Jump T64 at #Paralympics2024! 🥇 His inspiring leap has set a new standard in athletics and filled our nation with pride.
Hon’ble PM @narendramodi Ji once said, "The spirit of our athletes inspires us… pic.twitter.com/nYrq4tNLRs
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 6, 2024
मौजूदा खेलों में भारत के पदकों की संख्या 26 पहुंची
प्रवीण के इस पदक के साथ पैरालम्पिक खेलों के मौजूदा संस्करण में भारत के पदकों की संख्या 26 हो गई है, जिसमें छह स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। पैरालम्पिक खेलों में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अभियान जारी रखते हुए भारत का पहली पर छह स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके पूर्व टोक्यो पैरालम्पिक में भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण सहित 19 पदक जीते थे।