Site icon hindi.revoi.in

BPSC विरोध : प्रशांत किशोर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे, पटना जिला प्रशासन ने दर्ज किया एक और केस

Social Share

पटना, 2 जनवरी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसम्बर को आयोजित की गई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह रद करके दोबारा आयोजित करने की मांग के साथ जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर गुरुवार से गांधी मैदान में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। फिलहाल पटना जिला प्रशासन ने बिना इजाजत भूख हड़ताल पर बैठने और पटना हाई कोर्ट के आदेश के उल्लंघन के आरोप में प्रशांत किशोर व उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर दिया है। उधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को इस मसले पर बिहार बंद का आह्वान किया है।

पिछले हफ्ते भी पीके सहित 21 लोग नामजद किए गए थे

उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान और आसपास के इलाके धरना, प्रदर्शन वगैरह के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। पटना में पिछले सात साल से गर्दनीबाग इलाके में धरना, प्रदर्शन की जगह निर्धारित है। आंदोलनरत अभ्यर्थी बीपीएससी विरोधी धरना और प्रदर्शन भी गर्दनीबाग में ही कर रहे थे। पिछले रविवार (29 दिसम्बर) को प्रशांत किशोर ने परीक्षार्थियों को गांधी मैदान में जुटा लिया था और वहां से लोग मुख्यमंत्री आवास मार्च करने निकल गए थे। प्रशांत किशोर के मार्च से निकल जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। उस दिन भी प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

डीएम पटना बोले – पीके को पहले ही जारी की जा चुकी थी नोटिस

इस बीच पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना अनुमति के 150 लोगों के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया है। प्रशासन ने पीके को नोटिस जारी की थी और बता दिया था कि यदि वह गांधी मैदान से भूख हड़ताल का कार्यक्रम नहीं हटाते हैं तो उन पर काररवाई की जाएगी।

पूरी परीक्षा रद करने की मांग पर अड़े हैं बीपीएससी अभ्यर्थी

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी अभ्यर्थी 13 दिसम्बर के बाद से ही पटना में डटे हुए हैं और पूरी परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद की है और बाकी परीक्षा रद करने से इनकार कर दिया है। राज्य सरकार ने भी इस मसले से पल्ला झाड़ लिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ किया था कि आयोग एक स्वतंत्र निकाय है और इस मसले पर छात्रों के हित में कोई भी निर्णय वही लेगा।

पप्पू यादव का शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान

इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बिहार बंद का आह्वान किया है। पप्पू यादव आंदोलनकारी परीक्षार्थियों के समर्थन में हैं और इस मसले पर राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। पप्पू यादव ने अपील की है कि शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तक सड़क और रेल रोककर बीपीएससी आंदोलन को अपना समर्थन दिखाएं।

Exit mobile version