नई दिल्ली, 21 मई। लोकसभा चुनाव में लगातार बढ़ते जा रहे राजनीतिक तापमान के बीच पक्ष व विपक्ष अपनी बड़ी जीत और प्रतिद्वंद्वी की हार के लगातार दावे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सहित सत्तारूढ़ दल के बड़े नेता इस बार भाजपा नीत एनडीए को जहां 400 से ज्यादा सीटें मिलने का खम ठोक रहे हैं वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सहयोगी घटक दल लगातार यह भरोसा व्यक्त कर रहे हैं कि चार जून को I.N.D.I.A. ब्लॉक की ही सरकार बनने जा रही है और भाजपा 200 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।
5 चरणों में 428 सीटों पर हो चुकी है वोटिंग
सात चरणों वाले चुनाव में पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इस अवधि में 543 में से 428 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब 25 मई व एक जून को अंतिम दो चरणों में बचीं 115 सीटों पर मतदान होने हैं जबकि चार जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
फिलहाल चुनाव परिणम पहले जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार को समाचार चैनल NDTV को दिए एक साक्षात्कार में भविष्यवाणी कर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं। वहीं भाजपा की सीटों की संख्या 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है।
‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है‘
प्रशांत किशोर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है। उन्हें पिछले चुनाव के बराबर सीटें मिल सकती हैं या पार्टी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए। यदि मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो इस बात की संभावना है कि कोई ऑप्शन मौजूद हो या न हो, लोग उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर करने का फैसला कर सकते हैं।’
‘हमने यह नहीं सुना कि मोदी जी के खिलाफ लोगों में व्यापक गुस्सा है‘
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अब तक हमने यह नहीं सुना है कि मोदी जी के खिलाफ लोगों में व्यापक गुस्सा है। निराशा हो सकती है, आकांक्षाएं पूरी नहीं हो सकती हैं, लेकिन हमने किसी के अंदर गुस्सा भड़कते हुए नहीं देखा।’
‘टिप्पणी करने वाले ऐसा करते रहेंगे, लेकिन मुझे कोई जोखिम नहीं दिखता‘
भाजपा की 370 सीटों और एनडीए के 400 से ज्यादा सीटों के टारगेट को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रशांत किशोर ने जवाब दिया, ‘यदि भाजपा 275 सीटें जीतती है, तो उसके नेता यह नहीं कहेंगे कि हम सरकार नहीं बनाएंगे, क्योंकि हमने दावा किया था कि हम 370 सीटें जीतेंगे। इसलिए, हमें यह देखना होगा कि उन्हें 272 सीटें मिल रही हैं या नहीं, जो कि बहुमत का आंकड़ा है। राजनीति और बकबक जारी रहेगी। टिप्पणी करने वाले ऐसा करते रहेंगे, लेकिन मुझे कोई जोखिम नहीं दिखता, और एनडीए सत्ता में वापस आती दिख रही है।’
केजरीवाल के दावे के बाद प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी
प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंगलवार को दिए गए उस बयान के कुछ समय बाद आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के हर चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार जाने वाली है और चार जून को इंडी गठबंधन सत्ता में आ रहा है।
दिल्ली के सीएम ने दिया था ये बयान
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन देश को एक स्थिर सरकार देगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर गुजरते चुनावी चरण के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है और I.N.D.I. गठबंधन चार जून को सत्ता में आएगा।’