Site icon hindi.revoi.in

जापान ओपन : प्रणय की श्रीकांत पर कठिन जीत, लक्ष्य भी क्वार्टर फाइनल में, सात्विक-चिराग का अभियान जारी

Social Share

टोक्यो, 27 जुलाई। जापान ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल चरण में भारतीय शटलरों की मजबूत उपस्थिति बनी हुई है। इस क्रम में गुरुवार को विश्व नबंर 10 एचएस प्रणय और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने जहां पुरुष एकल में जीत हासिल की वहीं वर्ष के चौथे वर्ल्ड टूर सुपर खिताब के लिए तत्पर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन के बाद यहां भी अपना अभियान जारी रखा।

लक्ष्य ने जापानी केंटा सुनेयामा को सीधे गेमों में शिकस्त दी

योयोगी 1st जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर भारत के लिए दिन का पहला मैच खेलने उतरे 21 वर्षीय लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर में जापान के केंटा सुनेयामा को 50 मिनट में 21-14, 21-16 से हरा दिया। पहले दौर में दूसरी सीड इंडोनेशियाई एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को चौंकाने वाले केंटा विश्व नंबर 13 लक्ष्य को ज्यादा चुनौती नहीं दे सके। इसी माह की शुरुआत में कनाडा ओपन सुपर 500 खिताब जीत चुके लक्ष्य की अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए एक अन्य जापानी कोकी वातानबे से टक्कर होगी।

प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद श्रीकांत को हराया, अब एक्सेल्सेन से टक्कर

उधर कोर्ट नंबर तीन पर आठवीं सीड प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद पूर्व विश्व नंबर एक हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को 57 मिनट में 19-21, 21-19, 21-9 से शिकस्त दी। पिछले माह मलेशियाई मास्टर्स सुपर 500 उपाधि जीत चुके 31 वर्षीय प्रणय अब क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक डेनिश स्टार विक्टर एक्सेल्सेन को चुनौती देंगे।

सात्विक व चिराग ने 36 मिनट में मैदान मारा

वहीं पिछले हफ्ते कोरिया ओपन जीतकर यहां आए विश्व नंबर दो सात्विकसाईराज व चिराग ने कोर्ट नंबर दो पर डेनमार्क के लासे मोल्हेडे और जेपे बे को सिर्फ 36 मिनट में 21-17, 21-11 से पटखनी दे दी दी। इस सत्र में कोरिया ओपन सुपर 500, स्विस ओपन सुपर 300 और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 खिताब जीत चुके सात्विक व चिराग की अब चीन ताइपे के ली यांग व वांग ची-लिन से मुलाकात होगी।

गायत्री गोपीचंद व त्रीसा जॉली की टीम परास्त

चिराग व सात्विक के उतरने से पहले इसी कोर्ट पर भारत की महिला युगल टीम को हार का सामना करना पड़ा। गायत्री गोपीचंद व त्रीसा जॉली को जापानी नामी मत्सुयामा और चिरारू शिडा ने 53 मिनट में 23-21, 21-19 से परास्त किया।

Exit mobile version