Site icon hindi.revoi.in

विश्व बैडमिंटन : लक्ष्य सेन को भी हरा प्रणय क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल की संघर्षपूर्ण पराजय

Social Share

टोक्यो, 25 अगस्त। 24 घंटे पूर्व जापानी दिग्गज केंटो मोमोटा पर स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाले भारत के अनुभवी शटलर एचएस प्रणय ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार दूसरे दिन धाकड़ प्रदर्शन किया और राष्ट्रकुल खेलों के चैंपियन हमवतन युवा शटलर लक्ष्य सेन को भी तीन गेमों में पटखनी देकर पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं पुरुष युगल में गुरुवार को कोर्ट पर उतरीं भारत की दोनों जोड़ियां अंतिम आठ में पहुंच गईं। हालांकि महिला एकल में पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल को अंतिम 16 में संघर्षपूर्ण पराजय झेलनी पड़ी।

इसी वर्ष भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप टीम खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 30 वर्षीय प्रणय ने कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और नौवें वरीय व स्वयं से नौ वर्ष छोटे लक्ष्य सेन को 17-21, 21-16, 21-17 से परास्त कर दिया।

प्रणय के सामने अब चीन के झाओ जुन पेंग

विश्व नंबर 10 लक्ष्य सेन ने एक घंटा 15 मिनट तक खिंची कश्मकश में पहला गेम गंवाने जीत लिया, लेकिन अगले दोनों गेमों में वह हमवतन सीनियर खिलाड़ी के चातुर्यपूर्ण खेल के पार नही पा सके। विश्व रैंकिंग में 18वें क्रम पर चल रहे प्रणय की अब चीनी स्पर्धी झाओ जुन पेंग से टक्कर होगी।

थाई स्टार बुसानन से पार नहीं पा सकीं साइना

लेकिन महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई, जब साइना नेहवाल को थाईलैंड की दिग्गज स्पर्धी बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 21-17,16-21, 21-13 से परास्त कर दिया। कोर्ट नंबर दो पर 64 मिनट तक खिंचे इस मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद 32 वर्षीया साइना ने बढ़िया वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मुकाबला निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। लेकिन 12वीं वरीय बुसानन ने ब्रेक के बाद रफ्तार पकड़ ली।

चिराग-सात्विक और कपिला-अर्जुन की टीमें भी अंतिम 8 में

उधर पुरुष युगल के सातवीं सीड चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की अनुभवी जोड़ी के अलावा ध्रुव कपिला व एम.आर. अर्जुन की युवा टीम ने भी जानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर लिया।

चिराग व सात्विक ने डेनमार्क के कोर्ट नंबर तीन पर जेपे बे व लेस मोल्डे को सिर्फ 35 मिनट में 21-12, 21-10 से शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए उनकीदूसरी सीड जापानी ताकुरो होकी व युगो कोबायाशी से मुलाकात होगी।

इसके पूर्व कोर्ट नंबर एक पर कपिला व अर्जुन ने सिंगापुर के ही यांग केई टैरी व लोह कीन हेन के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापी की ओर 58 मिनट में 18-21, 21-15, 21-16 से जीत हासिल की। कपिला और अर्जुन अब तीसरी सीड लेकर उतरे इंडोनेशियाई मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतिवान को चुनौती देंगे।

Exit mobile version