Site icon hindi.revoi.in

विश्व बैडमिंटन : प्रणय लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य की चुनौती समाप्त, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अंतिम 8 में

Social Share

 

कोपेनहेगन, 24 अगस्त। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज अनुभवी भारतीय शटलर एच एस प्रणय ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन पिछली बार के कांस्य पदक विजेता व विश्व नंबर 11 लक्ष्य सेन का सफर पूर्व क्वार्टर फाइनल में थम गया।

महिला युगल में त्रीसा जॉली गायत्री पुलेला गोपीचंद परास्त

उधर युगल में विश्व नंबर दो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी भी अंतिम आठ में जा पहुंची है। लेकिन महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद की चुनौती टूट गई।

प्रणय ने पूर्व चैम्पियन लो कीन यू को 3 गेमों में शिकस्त दी

रॉयल एरेना के कोर्ट नंबर एक पर नौवीं सीड लेकर उतरे 31 वर्षीय प्रणय ने एक घंटा नौ मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्ष में पूर्व चैम्पियन सिंगापुर के लो कीन यू को 21-18, 15-21, 21-19 से हराया।

प्रकाश के बाद लगातार तीसरी बार अंतिम 8 में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

प्रणय लगातार तीसरी बार विश्व बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे शटलर बने। उनके पूर्व देश के महानतम शटलर प्रकाश पादुकोण 1980, 83 और 85 में अंतिम आठ या उससे ऊपर पहुंचे थे। पादुकोण ने 1983 में यहीं कांस्य पदक भी जीता था।

अब विश्व नंबर एक एक्सेल्सेन से होगी टक्कर

इस सत्र में मलेशिया मास्टर्स जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उप विजेता रहे प्रणय का सामना अब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सेन से होगा, जिन्होंने 10वीं सीड चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन को 21-13, 21-19 से शिकस्त दी। एक्सेल्सेन से अब तक हुई नौ मुलाकातों में प्रणय को दो जीत हासिल हुई है।

लक्ष्य को तीसरी सीड थाई स्टार कुनलावुत ने तीन गेमों में शिकस्त दी

उधर कोर्ट नंबर दो पर भारत के 22 वर्षीय स्टार लक्ष्य सेन ने तीसरे वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न को कठिन चुनौती दी और पहला गेम गंवाने के बाद बराबरी भी की। लेकिन एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 11वें वरीय लक्ष्य को 14-21, 21-16, 13-21 से मात खानी पड़ी।

सात्विक व चिराग लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में

पुरुष युगल की बात करें तो पिछले बार के कांस्य पदक विजेता दूसरी सीड सात्विकसाईराज व चिराग ने कोर्ट नंबर एक पर 61 मिनट के संघर्ष में इंडोनेशिया के लियो रॉली कार्नांडो व डेनियल मार्टिन की 10वीं वरीय जोड़ी पर 21-15, 19-21, 21-9 से जीत हासिल की।

राष्ट्रमंडल खेलों की इस चैम्पियन जोड़ी का सामना अगले दौर में डेनमार्क के किम अस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की 11वीं वरीय जोड़ी से होगा। सात्विक व चिराग इस वर्ष अब तक स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन व कोरिया ओपन खिताब के रूप में तीन वर्ल्ड टूर खिताब के अलावा एशिया कप में भी श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं।

टॉप सीड चीनी जोड़ी को चुनौती नहीं दे सकीं त्रीसा व गायत्री

इसके पूर्व कोर्ट नंबर पर दिन का पहला मैच खेलने उतरीं 15वीं सीड त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद शीर्ष वरीय चीन की चेन किंग चेन व जिया यि फान को चुनौती नहीं दे सकीं। पिछले दो सत्रों में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल खेल चुकीं विश्व नंबर 19 जॉली व गायत्री को चीनी टीम ने 42 मिनट के भीतर 21-14, 21-9 से शिकस्त दी। चेन और जिया विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और उनके नाम तीन बीडब्ल्यूएफ खिताब भी हैं।

Exit mobile version