Site icon hindi.revoi.in

जापान ओपन बैडमिंटन : प्रणय व श्रीकांत पूर्व क्वार्टर फाइनल में, आकर्षी टॉप सीड यामागुची से परास्त

Social Share

टोक्यो, 25 जुलाई। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज  भारतीय शटलर एचएस प्रणय और पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां प्रारंभ जापान ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला युगल में त्रीशा जॉली व गायत्री गोपीचंद आगे बढ़ीं

वहीं महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की टीम दूसरे दौर में पहुंची। लेकिन महिला एकल में आकर्षी कश्यप मौजूदा विश्व नंबर एक जापानी दिग्गज अकाने यामागुची के हाथों पहले ही दौर में हार गईं। पहले दिन कोर्ट पर उतरे अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी पराजय झेलनी पड़ी।

पुरुष एकल की बात करें तो योयोगी 1st जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर आठवीं सीड लेकर उतरे 31 वर्षीय प्रणय ने पहले दौर के मैच में चीन के ली शी फेंग को 49 मिनट में 21-17, 21-13 से शिकस्त दी।

प्रणय व श्रीकांत दूसरे दौर में आमने-सामने

गत मई माह में मलेशियाई मास्टर्स सुपर 500 के रूप में वर्ष की इकलौती उपाधि जीतने वाले प्रणय की दूसरे दौर में हमवतन श्रीकांत से टक्कर होगी। हालिया महीनों में लचर प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में 20वें क्रम पर जा खिसके 30 वर्षीय श्रीकांत ने कोर्ट नंबर तीन पर ताइवान के चोउ तीएन-चेन को 43 मिनट में 21-13, 21-13 से परास्त किया।

उधर महिला एकल में दुर्ग की 21 वर्षीया आकर्षी ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए स्पर्धा के पहले मैच में यामागुची को अपने भरसक टक्कर दी। फिलहाल जापानी स्टार ने खुद से विश्व रैंकिंग में 41 स्थान नीचे की भारतीय खिलाड़ी को 34 मिनट में 21-17, 21-17 से शिकस्त दी।

महिला युगल में त्रीशा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने जापान की सयाका होबारा और सुइजू की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 65 मिनट में 11-21, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की।

लेकिन कोर्ट नंबर चार पर खेले गए मिश्रित युगल मैच में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ताइवान की ये होंग वेई और ली चिया ह्सिन के खिलाफ पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी। भारतीय जोड़ी ने 53 मिनट में 21-18, 9-21, 18-21 से मुकाबला गंवाया।

सात्विक-चिराग, सिंधु और लक्ष्य बुधवार को खेलेंगे पहला मैच

इस बीच बीते रविवार को कोरिया ओपन के रूप में वर्ष की चौथी उपाधि जीतकर उत्साहित सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर जा पहुंची भारतीय जोड़ी का कोर्ट नंबर एक पर जापानी लियो रॉली कार्नाडो व डेनिएल मार्थिन से सामना होगा।

वहीं विश्व रैंकिंग में 17वें क्रम पर जा खिसकीं पीवी सिंधु चीनी स्पर्धी झांग यी मान से खेलेंगी जबकि पुरुष एकल में कोर्ट नंबर तीन पर लक्ष्य सेन का हमवतन प्रियांशु राजावत से सामना होगा। विश्व रैंकिंग में 13वें क्रम पर काबिज 21 वर्षीय लक्ष्य ने इसी माह की शुरुआत मे कनाडा ओपन उपाधि जीती थी।

महिला एकल में मालविका बनसूद कोर्ट नंबर दो पर जापानी अया ओहोरी के सामने होंगी जबकि कोर्ट नंबर चार पर भी भारतीय खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मिथुन मंजूनाथ पुरुष एकल में चीनी वेंग हांग यांग को चुनौती देंगे जबकि पुरुष युगल में एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला की मुलाकात चतुर्थ वरीय मलेशियाई आरोन चिया व सोह वूइ यिक से होगी।

Exit mobile version