शियामेन, 29 अप्रैल। पिछले कुछ माह से खराब फॉर्म में चल रहे देश के दो शीर्ष सितारों – एचएच प्रणय व ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक बार फिर निराश किया, जिससे भारत मंगलवार को यहां ग्रुप डी के मैच में इंडोनेशिया के खिलाफ 1-4 की पराजय के साथ ही BWF सुदीरमन कप फाइनल से बाहर हो गया।
शुरुआती ग्रुप मैच में डेनमार्क से भी हारा था भारत
भारत को इससे पहले रविवार को अपने शुरुआती मैच में डेनमार्क के हाथों 1-4 से हारने के बाद नॉकआउट चरण की दौड़ में बने रहने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ जीत की जरूरत थी। फिलहाल डेनमार्क के खिलाफ महिला और पुरुष एकल मैच में हार का सामना करने वाले क्रमश: सिंधु और प्रणय अपने इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती से भी पार नहीं पा सके। इस हार के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मैच औपचारिक बनकर रह गया है। हालांकि इंग्लैंड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
इंडोनेशिया और डेनमार्क ने ग्रुप डी से नॉकआउट चरण में
वहीं अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को 5-0 से हराने वाले इंडोनेशिया और डेनमार्क ने ग्रुप डी से नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। डेनमार्क ने भी आज इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त दी।
Way to go, team! 🇮🇳👏
World No. 17 @dhruvkapilaa & #TanishaCrasto showed incredible grit, battling back from a game down to defeat 🇮🇩 R. Kusharjanto/GWidajaja 10-21,21-18,21-19! A🔥🏸comeback! #Badminton #TeamIndia #BAI #SudirmanCup2025 pic.twitter.com/kQzvhGMHFP— BAI Media (@BAI_Media) April 29, 2025
सिर्फ मिश्रित युगल में ध्रुव व तनिषा की जोड़ी जीत सकी
हालांकि भारत ने मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी के साथ विजयी शुरुआत की। इस जोड़ी ने एक घंटे और 10 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में रेहान नौफाल कुशारजंतो और ग्लोरिया इमानुएल विडजाला को 10-21, 21-18, 21-19 से हराया।
🏸 Tough Loss for India Against Indonesia 🇮🇳 🇮🇩
The tie didn’t go our way, but the focus now shifts to the final group clash against England and the chance to finish the stage on a positive note! 💪#SudirmanCup2025 #SudirmanCup #BWF #TeamIndia #Badminton #IndiaOnTheRise pic.twitter.com/SeaQqEoOPN
— BAI Media (@BAI_Media) April 29, 2025
सिंधु सीधे गेमों में कुसुमा वर्दानी से परास्त
टीम की बढ़त को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी इसके बाद अनुभवी सिंधु पर थी, लेकिन विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर खिसक चुकीं पूर्व विश्व नंबर एक स्टार को मात्र 38 मिनट में 11वें नंबर की खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी ने आसानी से 21-12, 21-13 से हरा दिया।
जोनाथन क्रिस्टी से एक गेम की बढ़त नहीं बचा सके प्रणय
प्रणय के सामने जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती थी। भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआती गेम 21-19 से जीतकर मजबूत शुरुआत की, लेकिन विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा और तीसरा गेम 14-21, 12-21 से गंवा बैठे।
महिला युगल में श्रुति व प्रिया की हार से चुनौती खत्म
महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की भारतीय जोड़ी लैनी त्रिया मायासरी व सिती फादिया सिल्वा रामधंती के सामने कोई मुकाबला नहीं कर सकी। भारतीय जोड़ी को 10-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा और 1-3 की निर्णायक लीड खाने के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
महत्वहीन पांचवें रबर में हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति की अनुभवहीन पुरुष युगल जोड़ी ने उच्च रैंकिंग वाले इंडोनेशियाई मुहम्मद शोहिबुल फिकरी व डैनियल मार्थिन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 50 मिनट के मुकाबले में 20-22 18-21 से हार गई।
2011 व 2017 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था भारत
उल्लेखनीय है कि सुदीरमन कप में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 और 2017 में दो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहा है। हालांकि भारत ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें 2022 की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत और 2024 में बैडमिंटन एशिया महिला टीम चैम्पियनशिप खिताब शामिल है।
शीर्ष युगल जोड़ियों के बिना भारतीय टीम उतरी थी
फिलहाल प्रमुख युगल जोड़ियों की अनुपस्थिति ने सुदीरमन कप में भारत की संभावनाएं पहले ही कमजोर हो गई थीं। भारतीय टीम यहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी के साथ-साथ ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी के बिना आई थी। सात्विक और चिराग ने बीमारी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस लिया जबकि ट्रीसा और गायत्री फिलहाल चोटिल हैं।
इसके पहले फरवरी में भारत को बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में भी झटका लगा था, जहां मजबूत टीम उतारने के बावजूद उसे क्वार्टर फाइनल में बाहर होना पड़ा था।

