कोपेनहेगन, 22 अगस्त। भारत के दो शीर्ष शटलरों – एच.एस. प्रणय और लक्ष्य सेन ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मंगलवार को आसान जीत के सहारे पुरुष एकल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, लेकिन पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का लचर प्रदर्शन जारी रहा और वह दूसरे दौर में सीधे गेमों की हार के साथ बाहर हो गईं।
प्रणय व लक्ष्य सीधे गेमों में जीत से आगे बढ़े
रॉयल एरेना के कोर्ट नंबर दो पर नौवीं सीड लेकर उतरे प्रणय ने इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वारडोयो को सिर्फ 36 मिनट में 21-9, 21-14 से हराया जबकि विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता 11वें वरीय लक्ष्य ने दुनिया के 51वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी जियोन हियोक जिन को 36 मिनट में ही 21-11 21-12 से शिकस्त दी।
Here's the lineup for day 2️⃣ of #BWFWorldChampionships ✨🙌#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/MLc7yY9Z3U
— BAI Media (@BAI_Media) August 21, 2023
सिंधु पहली बार क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकीं
लेकिन पांच पदकों के साथ विश्व चैम्पियनशिप की सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी सिंधु के शॉट में दमखम की कमी दिखी और उन्हें जापान की अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सीधे गेमों में 14-21,14-21 से हार झेलनी पड़ी। ओकुहारा विश्व चैंपियनशिप की 2017 की स्वर्ण और 2019 की रजत पदक विजेता हैं। विश्व रैंकिंग में 16वें क्रम पर जा खिसकीं सिंधु, जिन्हें यहां 16वीं सीड दी गई थी, करिअर में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से पहले ही बाहर हो गईं।
सिंधु और ओकुहारा को ग्लास्गो में 2017 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में 110 मिनट लंबे मुकाबले के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी ने निराश किया। तीन साल बाद एक दूसरे का सामना कर रही सिंधु और ओकुहारा ने धीमी शुरुआत की और विरोधी खिलाड़ी की गलतियों का इंतजार किया। लेकिन दोनों ही गेमों में पानी मध्यांतर के बाद ओकुहारा ने रफ्तार पकड़ते हुए 44 मिनट में जीत हासिल कर ली। दोनों खिलाड़ियों की इस 18वीं मुलाकात के बाद स्कोर 9-9 बराबर हो गया है।
लक्ष्य और प्रणय का अब उच्च वरीय खिलाड़ियों से सामना
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज 31 वर्षीय प्रणय की आगे की राह आसान नहीं होगी। उन्हें अब सातवें वरीय सिंगापुर के लोह कीन यीव से भिड़ना है, जिन्होंने अजरबेजान के आदे रेस्की द्वीकाहयो को 21-4, 21-11 से हराया। वहीं 11वीं विश्व रैंकिंग पर चल रहे 22 वर्षीय लक्ष्य को भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए तीसरे वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से कठिन चुनौती मिलेगा।
भारत की दो युगल जोड़ियां पहले दौर में परास्त
इस बीच कोर्ट नंबर चार पर वेंकट गौरव प्रसाद व जूही देवानगन की मिश्रित युगल जोड़ी तथा अश्विनी भट के व शिखा गौतम की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
गौरव व जूही की जोड़ी को जोन्स राल्फी जेनसन और लिंडा एफलर की जर्मन जोड़ी ने 21-12, 21-11 से हराया जबकि अश्विनी व शिखा को डेबोरा जिली व चेरिल सेनेन की डच जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-21, 21-11, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।