पेरिस, 31 जुलाई। दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु व युवा शटलर लक्ष्य सेन के बाद BWF रैंकिंग में देश के शीर्षस्थ खिलाड़ी एचएस प्रणय ने भी पेरिस ओलम्पिक खेलों में बैडमिंटन एकल के अंतिम 16 में जगह बना ली। लेकिन दूसरी तरफ टेबल टेनिस में देश की स्टार पैडलर मनिका बत्रा व श्रीजा अकुला का ऐतिहासिक सफर पूर्व क्वार्टरफाइनल में थम गया।
🗓 𝗗𝗮𝘆 𝟲: 𝗔 𝗰𝗵𝗮𝗻𝗰𝗲 𝘁𝗼 𝗮𝗱𝗱 𝗺𝘂𝗹𝘁𝗶𝗽𝗹𝗲 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀! As we move on to day 6 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
🔫 A huge chance for Swapnil Kusale to win India's third shooting medal at #Paris2024, as he competes in the men's 50m… pic.twitter.com/qxP3zeZIGa
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 31, 2024
प्रणय ने वियतनामी स्पर्धी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की
ला चैपल एरिना के कोर्ट नंबर तीन पर बुधवार की रात अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने उतरे विश्व नंबर 13 प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और वियतनाम के ले डुक फाट को 62 मिनट में 16-21, 21-11, 21-12 से हरा दिया।
पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय अनुभवी शटलर ने इस दूसरी जीत से ग्रुप के में शीर्षस्थ रहते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया। इसके पूर्व दिन में पीवी सिंधु और विश्व नंबर 22 लक्ष्य सेन ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए नॉकआउट दौर (पूर्व क्वार्टरफाइनल) में प्रवेश कर लिया था।
मनिका व श्रीजा खुद से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों से परास्त
उधर टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में खुद से ऊंची रैंकिंग की खिलाड़ियों से हार के चलते चुनौती गांवा बैठीं। 18वीं सीड मनिका को आठवीं वरीयता प्राप्त जापान की मियू हिरानो ने 47 मिनट में 4-1 (11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6) से शिकस्त दी।
🇮🇳Result Update: #TableTennis🏓 Women's Singles Round of 16
Heartbreak for @SreejaAkula31 as her Women's Singles campaign at #ParisOlympics2024 comes to an end.
Akula lost to China's Yingshua Sun by 0-4 after a tough battle.
The 26-year-old did well to reach this far and… pic.twitter.com/Xk296u5KAy
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
वहीं सुबह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर अपने जन्मदिन का जश्न मनाने वाली श्रीजा को अंतिम 16 मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की सुन यिंगशा ने 38 मिनट में 4-0 (12-10, 12-10, 11-8, 11-3) से हराया। इसके साथ ही एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का सफर खत्म हो गया। पुरुष एकल में अचिंत्य शरथ कमल व हरमीत देसाई पहले ही हार कर बाहर हो गए थे। हालांकि मनिका और श्रीजा का ओलंपिक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचना किसी भारतीय खिलाड़ी का एकल वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
तीरंदाज दीपिका अंतिम 16 में, तरुणदीप राउंड ऑफ 64 में हारे
तीरंदाजी में पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय धनुर्धर दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में लगातार दो मैच जीते और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन दीपिका की भांति चार बार के ओलम्पियन तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 मैच में हारकर बाहर हो गए।
Women's Individual Recurve 1/16 Elimination Round 🏹
Deepika Kumari defeats Netherlands' Quinty Roeffen 6-2 to qualifiy for the 1/8 Elimination Round scheduled for August 3.
Let’s #Cheer4Bharat, let's cheer for Deepika!
Catch all the live action on DD Sports and Jio Cinema… pic.twitter.com/mXddwoIwhA
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
मां बनने के बाद अपना पहला ओलम्पिक खेल रहीं दीपिका ने बुधवार की शाम लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 32 में डच तीरंदाज क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया। इससे पहले दिन में 23वीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में एस्टोनिया की रीना परनाट के खिलाफ करीबी मुकाबले में 6-5 से जीत हासिल की थी।
🇮🇳😓 𝗘𝗮𝗿𝗹𝘆 𝗲𝘅𝗶𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗧𝗮𝗿𝘂𝗻𝗱𝗲𝗲𝗽 𝗥𝗮𝗶! Tarundeep Rai sees his campaign come to a premature end in the men's individual event as he faces defeat against Tom Hall of Great Britain in the round of 64.
👏 A good effort from him despite the result.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 31, 2024
फिलहाल तरुणदीप राय पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी मैच में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल के खिलाफ 4-6 से हार गए। एथेंस 2004, लंदन 2012 और टोक्यो 2020 के बाद पेरिस 2024 तरुणदीप राय का चौथा ओलम्पिक था। उनका 2010 एशियन गेम्स का रजत महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत का पहला व्यक्तिगत पदक था।
50 m Rifle 3P Men's Qualification
Swapnil Kusale finishes 7th with a total score of 590 and qualifies for the final.
Aishwary Pratap Singh Tomar finishes 11th with a total score of 589.
Top 8 from this round qualify for the final.
As more Indian players will play their… pic.twitter.com/rWD8k0Wvcc
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
शूटिंग : स्वप्निल राइफल 50मी 3 पोजीशन के फाइनल में
स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की राइफल 50मी 3 पोजीशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह, जिन्होंने कल महिलाओं के ट्रैप क्वालिफिकेशन इवेंट में शुरुआत की थी, फाइनल के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने में असफल रहीं।
घुड़सवारी : अन्य स्पर्धाओं की बात करें तो घुड़सवारी में अनुष अगरवाला ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रां प्री फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।
रोइंग : बलराज पंवार सेमीफाइनल C/D में अंतिम स्थान पर रहे। अब फाइनल D में हिस्सा लेंगे।