Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : सिंधु-लक्ष्य के बाद प्रणय भी अंतिम 16 में पहुंचे, पैडलर मनिका व श्रीजा का ऐतिहासिक सफर खत्म

Social Share

पेरिस, 31 जुलाई। दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु व युवा शटलर लक्ष्य सेन के बाद BWF रैंकिंग में देश के शीर्षस्थ खिलाड़ी एचएस प्रणय ने भी पेरिस ओलम्पिक खेलों में बैडमिंटन एकल के अंतिम 16 में जगह बना ली। लेकिन दूसरी तरफ टेबल टेनिस में देश की स्टार पैडलर मनिका बत्रा व श्रीजा अकुला का ऐतिहासिक सफर पूर्व क्वार्टरफाइनल में थम गया।

प्रणय ने वियतनामी स्पर्धी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की

ला चैपल एरिना के कोर्ट नंबर तीन पर बुधवार की रात अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने उतरे विश्व नंबर 13 प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और वियतनाम के ले डुक फाट को 62 मिनट में 16-21, 21-11, 21-12 से हरा दिया।

पदक तालिका

पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय अनुभवी शटलर ने इस दूसरी जीत से ग्रुप के में शीर्षस्थ रहते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया। इसके पूर्व दिन में पीवी सिंधु और विश्व नंबर 22 लक्ष्य सेन ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए नॉकआउट दौर (पूर्व क्वार्टरफाइनल) में प्रवेश कर लिया था।

मनिका व श्रीजा खुद से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों से परास्त

उधर टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में खुद से ऊंची रैंकिंग की खिलाड़ियों से हार के चलते चुनौती गांवा बैठीं। 18वीं सीड मनिका को आठवीं वरीयता प्राप्त जापान की मियू हिरानो ने 47 मिनट में 4-1 (11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6) से शिकस्त दी।

वहीं सुबह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर अपने जन्मदिन का जश्न मनाने वाली श्रीजा को अंतिम 16 मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की सुन यिंगशा ने 38 मिनट में 4-0 (12-10, 12-10, 11-8, 11-3) से हराया। इसके साथ ही एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का सफर खत्म हो गया। पुरुष एकल में अचिंत्य शरथ कमल व हरमीत देसाई पहले ही हार कर बाहर हो गए थे। हालांकि मनिका और श्रीजा का ओलंपिक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचना किसी भारतीय खिलाड़ी का एकल वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

तीरंदाज दीपिका अंतिम 16 में, तरुणदीप राउंड ऑफ 64 में हारे

तीरंदाजी में पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय धनुर्धर दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में लगातार दो मैच जीते और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन दीपिका की भांति चार बार के ओलम्पियन तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 मैच में हारकर बाहर हो गए।

मां बनने के बाद अपना पहला ओलम्पिक खेल रहीं दीपिका ने बुधवार की शाम लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 32 में डच तीरंदाज क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया। इससे पहले दिन में 23वीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में एस्टोनिया की रीना परनाट के खिलाफ करीबी मुकाबले में 6-5 से जीत हासिल की थी।

फिलहाल तरुणदीप राय पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी मैच में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल के खिलाफ 4-6 से हार गए। एथेंस 2004, लंदन 2012 और टोक्यो 2020 के बाद पेरिस 2024 तरुणदीप राय का चौथा ओलम्पिक था। उनका 2010 एशियन गेम्स का रजत महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत का पहला व्यक्तिगत पदक था।

शूटिंग : स्वप्निल राइफल 50मी 3 पोजीशन के फाइनल में

स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की राइफल 50मी 3 पोजीशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह, जिन्होंने कल महिलाओं के ट्रैप क्वालिफिकेशन इवेंट में शुरुआत की थी, फाइनल के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने में असफल रहीं।

घुड़सवारी : अन्य स्पर्धाओं की बात करें तो घुड़सवारी में अनुष अगरवाला ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रां प्री फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।

रोइंग : बलराज पंवार सेमीफाइनल C/D में अंतिम स्थान पर रहे। अब फाइनल D में हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version