Site icon Revoi.in

इंडिया ओपन बैडमिंटन : प्रणय पहली बार सेमीफाइनल में, चिराग-सात्विक आसान जीत से आगे बढ़े

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज देश के अनुभवी शटलर एच.एस.प्रणय को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में ताइवानी स्पर्धी से जूझना पड़ा, लेकिन उन्होंने तीन गेमों की संघर्षपूर्ण जीत से बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर की घरेलू स्पर्धा में पहली बार सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया। वहीं युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो जोड़ी ने सहज जीत से स्वयं को खिताब से दो कदम के फासले पर ला खड़ा किया।

केडी जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर एक पर शुक्रवार को आठवीं सीड लेकर उतरे प्रणय को विश्व नंबर 28 चीनी ताइपे के वांग जू वेइ के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटा 17 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।

प्रणय की अब चीनी स्पर्धी शी यु की से टक्कर होगी

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 31 वर्षीय प्रणय की वांग के खिलाफ नौ मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है। शनिवार को सेमीफाइनल में प्रणय की भिड़ंत एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी यु की से होगी। छठे वरीय शी यु की ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेमों में 23-21, 21-23 से हराया।

चिराग-सात्विक ने डेनिस जोड़ी को 35 मिनट में शिकस्त दी

उधर एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विक और चिराग ने किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की पांचवीं वरीय डेनिस जोड़ी को सीधे गेमों में सिर्फ 35 मिनट में 21-7, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

पिछले हफ्ते मलेशियाई ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में उपजेता रहे दूसरे वरीय सात्विक व चिराग की अब विश्व नंबर चार एरोन चिया व सोह वूई यिक से टक्कर होगी। मलेशियाई जोड़ी ने अंतिम आठ के मुकाबले में ल्यु यू चेन और ओउ शुआन यी की चीन की आठवीं वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराया।