Site icon hindi.revoi.in

गोवा : प्रमोद सावंत 28 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ, मुखर्जी स्टेडियम में समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

Social Share

पणजी, 26 मार्च। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर की भांति पश्चिम तटीय राज्य गोवा में भी लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने को तैयार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता डॉ. प्रमोद सावंत सोमवार, 28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

तालेगांव के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी क्रम में प्रमोद सावंत ने शनिवार को खुद स्टेडियम पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

गोवा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्तावित है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कम से कम आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति रहेगी।

सभी निर्वाचित विधायक गत 15 मार्च को ही ले चुके हैं शपथ

गौरतलब है कि गोवा के नवनिर्वाचित 39 विधायकों ने चुनाव परिणाम के पांचवें दिन यानी 15 मार्च को ही शपथ ग्रहण कर लिया था। नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने विधानसभा सत्र बुलाया था। विधानसभा सत्र से एक दिन पूर्व श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई थी।

सावंत ने 21 मार्च को राज्यपाल से मिलकर पेश किया था सरकार बनाने का दावा

वहीं प्रमोद सावंत को गत 21 मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था और उन्होंने उसी दिन राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा के चुनाव में 20 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है। हालांकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन पत्र दे दिया है।

Exit mobile version