पणजी, 21 मार्च। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 11वें दिन सोमवार को चार भाजपाशासित राज्यों में मुख्यमंत्री पद के चुनाव का इंतजार खत्म हो गया, जब कुछ घंटे के अंतराल पर उत्तराखंड और फिर गोवा के मुख्यमंत्री के नामों पर भी मुहर लग गई।
केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां गोवा चुनाव प्रभारी देेवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में राज्य विधायक दल की बैठक के बाद देर शाम बताया कि प्रमोद सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके पहले शाम पांच बजे देहरादून में केंद्रीय पर्यवेक्षकों – राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया था।
Greeted @DrPramodPSawant on being elected as leader of @BJP4Goa legislative party!
Attended meeting of newly elected representatives with central observers Union Ministers @nstomar ji,@Murugan_MoS ji,@BJP4India National GS @CTRavi_BJP ji, BJP Goa President @ShetSadanand & others. pic.twitter.com/5x6yRHed5J— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 21, 2022
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए सावंत का नाम तय किया गया। बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल. मुरुगन के अलावा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस तथा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा के चुनाव में 20 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है। हालांकि भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है।
सावंत बोले – राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा
गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले पांच वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।’
I thank @BJP4Goa MLAs, Karyakartas for their support and for working hard in reaching to the people with the vision of BJP's Governance and bringing the Double Engine Govt back in Goa. pic.twitter.com/SXJG7c6wK8
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 21, 2022
गौरतलब है कि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नाम पर पहले ही मुहर लग चुकी है, जो 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं मणिपुर में सोमवार को ही दोपहर में एन. बीरेन सिंह ने पांच अन्य मंत्रियों के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।