Site icon Revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : प्रमोद बैडमिंटन एकल के सेमीफाइनल में, सुहास सहित अन्य शटलर भी चमके

Social Share

टोक्यो, 2 सितम्बर। विश्व नंबर एक पैरा शटलर प्रमोद भगत ने यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की पुरुष एकल बैडमंटिन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अन्य भारतीय शटलरों में सुहास एल. यथिराज, तरुण ढिल्लों और कृष्ण नागर ने भी पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। वहीं महिला वर्ग में पलक कोहली ने एकल में पहली जीत हासिल की।

ग्रुप के दोनों मैच जीतकर प्रमोद शीर्षस्थ

मौजूदा विश्व चैंपियन 33 वर्षीय प्रमोद भगत ने अपने दूसरे मैच में यूक्रेन के एलेक्सांद्र चिरकोव को 26 मिनट में 21-12 21-9 से हराया और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए SL3 वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई। बुधवार को प्रमोद ने पहले मैच में हमवतन मनोज सरकार को मात दी थी। भगत और उनकी महिला जोड़ीदार पलक कोहली की शुक्रवार को मिश्रित युगल के SL3-SU5 वर्ग में सिरिपोंग तेमारोम और निपादा सेनसुपा से मुलाकात होगी।

सुहास और तरुण की भी एकतरफा जीत

उधर 38 वर्षीय सुहास एल. यथिराज ने ग्रुप-ए के एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 19 मिनट में जर्मनी के येन निकलास पोट को 21-9 21-3 से हराया। ग्रुप बी में 27 वर्षीय तरुण को भी अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह थाईलैंड के सिरीपोंग तेमारोम को सिर्फ 23 मिनट में 21-7 21-13 से हराने में सफल रहे।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं सुहास

दिलचस्प यह है कि सुहास उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं। टखने में विकार लेकर पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सुहास ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अगले मुकाबले में उनका सामना इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो से होगा।

दूसरी तरफ दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन तरुण को शुक्रवार को कोरिया के शिन क्युंग ह्वान से भिड़ना है। उन्हें आठ वर्ष की उम्र में फुटबॉल खेलते हुए घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनके घुटने की मूवमेंट प्रभावित हुई।

कृष्ण नागर ने भी बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। दूसरे वरीय नागर ने SH6 वर्ग में मलेशिया के तारेशॉ दिदिन को हराया। नागर ने ग्रुप बी में कड़े मुकाबले में दिदिन को 33 मिनट में 22-20 21-10 से हराया।

पलक व पारुल की महिला युगल में लगातार दूसरी हार

हालांकि 19 वर्षीया पलक को फिर निराशा का सामना करना पड़ा, जब उनकी और पारुल परमार की जोड़ी को SL3-SU5 वर्ग के ग्रुप बी के महिला युगल मुकाबले में चेंग हेफांग और मा हुईहुई की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 7-21, 5-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह भारतीय जोड़ी की लगातार दूसरी पराजय थी।

पलक ने हालांकि महिला एकल SU5 ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में तुर्की की जेहरा बगलार को 21-12, 21-18 से शिकस्त दी। उन्हें बुधवार को अपने पहले मैच में जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन पारुल को SL4 के ग्रुप के अपने अंतिम मैच में जर्मनी की कैटरिन सैबर्ट के हाथों भी 1-2 से मात खानी पड़ी।

गोला प्रक्षेप में सातवें स्थान पर रहे अरविंद

इस बीच पुरुषों की गोल प्रक्षेप F35 स्पर्धा में अरविंद को मायूसी हाथ लगी। अरविंद 13.48 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बावजूद सातवां स्थान पा सके।