बाकू (अजरबेजान), 21 अगस्त। भारत के किशोरवय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने सोमवार को यहां सेमीफाइनल में दिग्गज अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो लुइगी करुआना को हराकर फिडे विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
BREAKING NEWS: Rameshbabu Praggnanandhaa is through to the FIDE World Cup Finals!
Praggnanandhaa drew the 2nd 10'+10'' Rapid game with the Black pieces against Fabiano Caruana. Since he won the first Rapid game, Praggnanandhaa defeats the World no.2 Fabiano Caruana 3.5-2.5 in… pic.twitter.com/cg6IMHAgkr
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 21, 2023
फाइनल का टिकट पाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र खिलाड़ी
चेन्नई में जन्मे 18 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद बेहद रोमांचक टाईब्रेकर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी करुआना को 3.5-2.5 से हराया और इसके साथ ही वह विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गए। वह विश्वनाथन आनंद के बाद फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय भी हैं।
A visibly elated Rameshbabu Praggnanandhaa with his mother Nagalakshmi, after defeating Fabiano Caruana and advancing to the FIDE World Cup Finals! The pride in his mother's eyes shines through.
Yet another amazing capture from @photochess! pic.twitter.com/sgiNBsJUA1
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 21, 2023
फाइनल में प्रवेश के साथ कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट का भी पाया टिकट
कड़ी मेहनत से हासिल की गई इस जीत के बाद अब फाइनल में प्रज्ञानानंद का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के साथ होगा। प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप फाइनल के साथ-साथ कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रज्ञानानंद दिग्गज बॉकी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
Beating a player like Fabiano Caruana is never easy! Pragg after his win said, "I am exhausted. I couldn't prepare as much as I could earlier in the event. Also while playing I feel a bit down on energy. But, I am happy to move into the finals!"
After 22 days of gruelling chess… pic.twitter.com/2ipgQTalU8
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 21, 2023
प्रज्ञानानंद बोले – ‘कार्लसन के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा‘
प्रज्ञानानंद ने फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, ‘मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं उनसे केवल फाइनल में ही खेल सकता था और मुझे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या होता है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करके काफी अच्छा लग रहा है।’
Congrats to @rpragchess—and to his mother. As someone whose proud mama accompanied me to every event, it's a special kind of support! The Chennai Indian defeated two New York cowboys! He has been very tenacious in difficult positions. https://t.co/y8oJ6Z446M
— Garry Kasparov (@Kasparov63) August 21, 2023
विश्वनाथन आनंद के बाद 21 वर्षों में फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
प्रज्ञानानंद 21 वर्षों में शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ऐसा करने वाले आखिरी खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद थे, जिन्होंने 2000 और 2002 में दो बार विश्व कप खिताब जीता था, हालांकि यह एक अलग प्रारूप में था।
प्रज्ञानानंद की तारीफ में बोले आनंद – क्या शानदार प्रदर्शन है
भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘प्रैग (प्रज्ञानानंद) फाइनल में पहुंच गया! उसने टाईब्रेक में फैबियानो करुआना को हराया और अब उसका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा। क्या शानदार प्रदर्शन है!’
Pragg goes through to the final! He beats Fabiano Caruana in the tiebreak and will face Magnus Carlsen now.
What a performance!@FIDE_chess #FIDEWorldCup2023
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 21, 2023
देखा जाए तो प्रज्ञानानंद मौजूदा विश्व कप में जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं और करुआना से पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिकी हिकारू नाकामूरा को भी बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। जाने माने शतरंज कोच आरबी रमेश ने एक्स पर लिखा, ‘फैबियानो के खिलाफ जीत और 2023 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रज्ञानानंद को बधाई। गौरवांवित और खुश।’
Congratulations @rpragchess for winning against Fabiano and going to the finals at the World Cup in 2023! Proud and happy!
— Ramesh RB (@Rameshchess) August 21, 2023
सुसान पोल्गर ने भी भारतीय ग्रैंडमास्टर की सराहना की
दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सुसान पोल्गर ने भी भारतीय ग्रैंडमास्टर की सराहना की। उन्होंने लिखा, ‘ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद को 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई, जहां उनका सामना मैग्नस से होगा। उन्होंने प्ले ऑफ में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो को हराया। उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को भी हराया था।’
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर ने भी प्रज्ञानानंद को बधाई दी। प्रज्ञानानंद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले आनंद के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह बना ली है, जिससे डिंग लिरेन के चैलेंजर का फैसला होगा।