नई दिल्ली, 13 मई। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के शतकीय प्रहार (103 रन, 65 गेंद, छह छक्के, 10 चौके) के बाद वामहस्त स्पिनर हरप्रीत बरार की अचूक गेंदबाजी (4-30) की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रनों से प्रभावी जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें कायम रखीं, लेकिन दिल्ली टीम की चुनौती सबसे पहले समाप्त हो गई।
1️⃣0️⃣3️⃣ runs
6️⃣5️⃣ balls
🔟 fours
6️⃣ sixesPrabhsimran Singh rose to the occasion and scored a memorable ton 👏🏻👏🏻
Relive his impressive century here 🎥🔽 #TATAIPL | #DCvPBKS https://t.co/XGLeuwmRxK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी की बदस्तूर जारी दास्तान के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सका।
A remarkable bowling performance from @PunjabKingsIPL 👏🏻👏🏻
They clinch a crucial 31-run victory in Delhi ✅
Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/OOpKS8tFV5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की 12 मैचों में यह आठवीं हार थी और इसके साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश के उसके रास्ते बंद हो गए जबकि पंजाब 12 मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि प्लेऑफ में प्रवेश के लिए उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे।
अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली ने 19 रनों के भीतर गंवाए 6 विकेट
जवाबी काररवाई के वक्त दिल्ली का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 69 रन था और पावरप्ले के छह ओवरों में कप्तान डेविड वॉर्नर (54 रन, 27 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) और फिल साल्ट (23 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ने 64 रन जोड़े थे। हालांकि इसके बाद बरार व राहुल चाहर (2-16) के सामने दिल्ली ने 19 रनों के भीतर छह विकेट गंवा दिए। फिर तो अमन हाकिम खान (16), प्रवीण दुबे (16) व कुलदीप यादव (नाबाद 10) ने सिर्फ पराजय का अंतर कम किया।
A spirited turnaround ft. @PunjabKingsIPL spinners 😎#DC in all sorts of trouble at the moment as they need 66 off the final six!
Follow the match ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/vduJFfnJUy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
प्रभसिमरन व सैम करने के बीच 72 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व पंजाब की पारी के दौरान आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रभसिमरन को छोड़ अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। प्रभसिमरन भले ही एक छोर पर जमे रहे, लेकिन अनुभवी ईशांत शर्मा (2-27) सहित अन्य गेंदबाज दूसरे छोर पर लगातार विकेट निकालते रहे। 45 पर तीन विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन और सैम करन (20 रन, एक चौका) के बीच 72 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
For his confident Maiden IPL Century when the going got tough, Prabhsimran Singh receives the Player of the Match award 👌🏻👌🏻@PunjabKingsIPL register a 31-run win over #DC 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/eSXZTo4NVH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
पंजाब के 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन की पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया, जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी। उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया। आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए।
रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।