Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : पंजाब किंग्स की जीत में प्रभसिमरन का शतक, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के शतकीय प्रहार (103 रन, 65 गेंद, छह छक्के, 10 चौके) के बाद वामहस्त स्पिनर हरप्रीत बरार की अचूक गेंदबाजी (4-30) की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रनों से प्रभावी जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें कायम रखीं, लेकिन दिल्ली टीम की चुनौती सबसे पहले समाप्त हो गई।

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी की बदस्तूर जारी दास्तान के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सका।

दिल्ली कैपिटल्स की 12 मैचों में यह आठवीं हार थी और इसके साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश के उसके रास्ते बंद हो गए जबकि पंजाब 12 मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि प्लेऑफ में प्रवेश के लिए उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे।

अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली ने 19 रनों के भीतर गंवाए 6 विकेट

जवाबी काररवाई के वक्त दिल्ली का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 69 रन था और पावरप्ले के छह ओवरों में कप्तान डेविड वॉर्नर (54 रन, 27 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) और फिल साल्ट (23 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ने 64 रन जोड़े थे। हालांकि इसके बाद बरार व राहुल चाहर (2-16) के सामने दिल्ली ने 19 रनों के भीतर छह विकेट गंवा दिए। फिर तो अमन हाकिम खान (16), प्रवीण दुबे (16) व कुलदीप यादव (नाबाद 10) ने सिर्फ पराजय का अंतर कम किया।

प्रभसिमरन व सैम करने के बीच 72 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व पंजाब की पारी के दौरान आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रभसिमरन को छोड़ अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। प्रभसिमरन भले ही एक छोर पर जमे रहे, लेकिन अनुभवी ईशांत शर्मा (2-27) सहित अन्य गेंदबाज दूसरे छोर पर लगातार विकेट निकालते रहे। 45 पर तीन विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन और सैम करन (20 रन, एक चौका) के बीच 72 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली।

स्कोर कार्ड

पंजाब के 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन की पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया, जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी। उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया। आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

 

Exit mobile version