Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना : पीएम मोदी के दौरे से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर, BRS ने साधा निशाना

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और मंगलवार (3 अक्टूबर) को जनसभाओं को संबोधित करने तेलंगाना जाएंगे। लेकिन उनके इस दौरे से पहले भाजपा और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। बीआरएस ने राज्य में जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए पोस्टर लगा दिए हैं।

बीआरएस ने उनकी तेलंगाना यात्रा का विरोध किया है। विरोध में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि “हमारे गठन का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।” बता दें कि पिछले दिनों पीएम ने तेलंगाना को लेकर कहा था कि बच्चे को बचाने के लिए मां को मार दिया गया।

पोस्टर में दी गई पूरी डिटेल

पोस्टर में पीएम मोदी के तेलंगाना को लेकर दिए सभी बयान और उनकी तारीखें भी लिखी गईं हैं। पोस्टर में कहा गया है कि 2018 के बाद से ही भाजपा तेलंगाना को लेकर गलत बयान देती रही है। इस महीने की शुरुआत में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हुई। वहीं, इसके जवाब में भाजपा समर्थकों ने भी पोस्टर लगाए हैं, इसमें केसीआर पर भ्रष्ट सीएम होने का आरोप लगाया गया है।

मार्च में हुआ था इसी तरह का विरोध

गौरतलब है कि इस तरह का पोस्टर वॉर इसी साल मार्च में देखने को मिला था। तब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक के कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी। इसके बाद बाद हैदराबाद में मोदी विरोधी पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टरों में पीएम मोदी को “लोकतंत्र का विनाशक” और “पाखंड का पितामह” कहा गया था।

Exit mobile version