Site icon Revoi.in

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का पोस्टर रिलीज, अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में जबर्दस्त लग रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी

Social Share

मुंबई, 25 दिसम्बर। भारत रत्न और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती के अवसर पर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का पोस्टर रिलीज हुआ। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी बाजपेयी के तौर पर फिल्म के लीड एक्टर हैं।

दिसम्बर, 2023 में सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खुद ट्विटर पर ‘मैं अटल हूं’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा, यह अटल विश्वास मुझे है। ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में, दिसम्बर 2023।’

‘मैं अटल हूं’ के फर्स्ट लुक में अभिनेता पंकज त्रिपाठी बहुत मझे हुए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी के गेटअप में आने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर की बहुत तारीफ भी हो रही है। पंकज ने उम्मीद जताई है कि दिसम्बर, 2023 में यह फिल्म न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी धूम मचाएगी।

पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं। मुझे अवसर मिला है कि मैं अटल जी जैसे विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारने का प्रयास करूं, इसके लिए मैं बहुत भावुक और कृतज्ञ हूं।’

द अनटोल्ड वाजपेयी : पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स पुस्तक पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म ‘द अनटोल्ड वाजपेयी : पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ नाम की किताब पर आधारित होगी और इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। इसी साल 28 जून को अनाउंसमेंट हुई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का प्रोडक्शन विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, कमलेश भानुशाली और अन्य कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स का लक्ष्य है कि इसे साल 2023 के क्रिसमस यानी दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वीं जयंती पर सिनेमा घरों में रिलीज करें।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्में बन चुकी हैं। इसके अलावा शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे की बायोपिक भी बन चुकी है, जिसमें मशहूर कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का रोल किया था।