Site icon hindi.revoi.in

नहीं रहे ‘महाभारत’ टीवी सीरियल के ‘कर्ण’, लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर का निधन

Social Share

मुंबई, 15 अक्टूबर। बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने के लिए दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को पूर्वाह्न निधन हो गया।

पंकज धीर की मौत की खबर की पुष्टि उनके सह-कलाकार और ‘महाभारत’ में अर्जुन बने फिरोज खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर।’

पिछले कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे

पंजाब में जन्मे 69 वर्षीय पंकज धीर लंबे अरसे से कैंसर का इलाज करा रहे थे। यद्यपि वह इससे जंग जीत चुके थे, लेकिन कुछ महीने पहले यह फिर से फैल गया। इस दौरान उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने पूर्वाहन 11.30 बजे अंतिम सांस ली। धीर के निधन से इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूब गई।

सलमान खान सहित कई सितारों ने दी अंतिम विदाई

मायनगरी के विले पार्ले शमशान घाट पर शाम को दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सहित कई सितारे दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्होंने नम आंखों से पंकज धीर को अंतिम विदाई दी। सलमान खान के चेहरे पर इस दौरान दुख साफ दिख रहा था। एक्टर गाड़ी से उतरकर सीधा श्मशान घाट पहुंचे और पंकज धीर के अंतिम दर्शन कर वापस चले गए। सलमान ने धीर के बीते निकितिन के गले लेकर उनका दुख भी बांटा। सलमान खान की ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

टीवी धारावाहिकों के साथ बॉलीवुड में भी दर्ज कराई अपनी भूमिका

उल्लेखनीय है कि पंकज धीर को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ ने उन्हें जहां घर-घर में पहचान दिलाई वहीं ‘चंद्रकांता’ में उन्हें शिवदत्त के रोल में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। वह ‘बढ़ो बहू’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘अजूनी’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आए। पंकज ने कई हिन्दी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स के जरिए बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘सोल्जर’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘रिश्ते’, ‘अंदाज’, ‘सड़क’ और ‘बादशाह’ शामिल हैं।

बेटे निकितिन धीर भी पिता की तरह अभिनय से जुड़े हैं

पंकज धीर के शोक संतप्त परिवार में पत्नी अनीता धीर और दो बच्चे – बेटे निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह हैं। निकिता भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और वह बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए जानी जाती हैं। निकितन भी अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्हें ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 2006 में पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक आधुनिक शूटिंग स्टूडियो ‘विसेज स्टूडियोज’ की स्थापना की, जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकप्रिय जगह बन गई।

प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया

वर्ष 2010 में पंकज ने मुंबई में एक अभिनय अकादमी भी खोली, जहां प्रसिद्ध अभिनेता गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया ताकि नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा सके। इंडस्ट्री में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया।

Exit mobile version