Site icon Revoi.in

पूनम पांडे ने वीडियो पोस्ट कर कहा – ‘मैं यहां हूं, जीवित हूं.. मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है’

Social Share

मुंबई, 3 फरवरी। सर्वाइकल (ग्रीवा संबंधी) कैंसर से मौत की खबरों के बीच अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे शनिवार को सोशल मीडिया पर नजर आईं और उन्होंने कहा कि वह ‘जीवित’ हैं। 32 वर्षीया एक्ट्रेस पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मुझे आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा – मैं यहां हूं, जीवित हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है। लेकिन दुखद रूप से इसने हजारों महिलाओं की जान ली है, जिनके पास इस बीमारी से निबटने के बारे में जानकारी नहीं है।’

अपने बयानों से 2011 में चर्चा में आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह इस बीमारी के बारे में ‘अहम जानकारी’ प्रसारित और यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि हर एक महिला को इस बीमारी से निबटने के बारे में पता हो। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी असर और सर्विकल कैंसर से मौत को खत्म करें।’ अभिनेत्री की प्रचार टीम ने शुक्रवार को उनके निधन की सूचना दी थी, लेकिन उनकी मौत कब हुई, कहां हुई इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।

भड़क उठे लोग, कहा – पूनम यार, अब पब्लिक से खाओ गाली

हालांकि, सच ये है कि जब से पूनम पांडे की कथित मौत की खबर सामने आई थी, तब से अधिकतर लोग इसे फेक बता रहे थे। अब पूनम के इस पोस्ट पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। काफी लोग उनके इस स्टंट को घटिया बता रहे हैं। एक ने कहा – पूनम यार, अब पब्लिक से खाओ गाली। एक अन्य यूजर ने कहा – ये बिल्कुल घटिया मार्केटिंग आइडिया था। एक और ने कहा – ये किसी चीज को प्रमोट करने का सबसे वाहियात तरीका था।