Site icon hindi.revoi.in

पुलवामा के शहीदों पर सियासत, जयपुर में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, हिरासत में कई कार्यकर्ता

Social Share

जयपुर, 11 मार्च। 14 फरवरी, 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। पुलिस के जवानों ने प्रदर्शन स्थल को घेर रखा था और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया।

शहीद के परिवारों के साथ खड़ी है सरकार

इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है… अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा। मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा।’

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंखों में शर्म है, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहीदों की पत्नियों से नहीं मिलना चाहते। झूठी पार्टी, झूठे वादे। ये वीरांगनाओं के सामने नहीं खड़े हो सकते।

Exit mobile version