Site icon Revoi.in

अतीक-अशरफ की हत्‍या पर राजनीति तेज, अखिलेश व मायावती के बाद प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को घेरा

Social Share

लखनऊ, 16 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्‍या को लेकर यूपी में राजनीति तेज हो गई है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति से जोड़ते हुए योगी आदित्‍यनाथ सरकार हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए इस पर सवाल उठाए। उन्‍होंने लिखा, ‘हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए।’

प्रियंका ने कहा, ‘किसी भी सियासी मक़सद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को संरक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए। देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।’

गौरतलब है कि शनिवार देर रात प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्‍त पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मीडियाकर्मी के रूप में आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ की हत्‍या कर दी थी। दोनों भाई गत 24 फरवरी को प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्‍या के मामले में साजिश रचने के आरोपित थे।