Site icon hindi.revoi.in

बिहार में सियासी घमासान तेज, राज्यपाल को 11 बजे इस्तीफा सौंप सकते हैं सीएम नीतीश, मिलने का मांगा समय

सीएम नीतीश

Social Share

पटना, 28 जनवरी। बिहार में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावना है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। नीतीश के इस्तीफे से पहले बीजेपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है।

वहीं सूत्रों की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहले पहर में राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। जदयू की कोर कमेटी की बैठक में शामिल एक नेता ने कहा कि जदयू हड़बड़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहता। ऐसी चर्चा है कि राजभवन से इस्तीफा देकर लौटने तक जदयू विधायकों को मुख्यमंत्री आवास में ही रहने को कहा गया है। इस्तीफा देने के बाद वह पुन: अपने विधायकों के बीच जाएंगे।

बिहार में कोर ग्रुप की बैठक के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश इस्तीफा दें, फिर बीजेपी अपना पक्ष सार्वजनिक करेगी। आज फिर बीजेपी की बैठक है। बदलती सियासत में जीतनराम मांझी ने मोल-भाव की राजनीति शुरू की है। NDA का साथ देने के बदले दो मंत्रालयों की मांग रखी है। मांझी के घर के बाहर पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है।

Exit mobile version