Site icon hindi.revoi.in

चुनाव परिणाम से पहले राजस्थान में बढ़ा सियासी हलचल, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री गहलोत

Social Share

जयपुर, 1 दिसंबर। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान किया गया। चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। चुनावी नतीजों से पहले राजस्थान में सिसायी हलचल देखने को मिल रहा है। दरसअल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है।

इसकी जानकारी सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर के जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ”आज राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।”

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एक हिंदी न्यूज चैनल की तरफ से एग्जिट पोल कराया गया है। एग्जिट पोल के जरिए ये साफ पता चल रहा है कि प्रदेश में किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना है और कौन सी पार्टी किस पार्टी से वोट शेयर में आगे हैं।

Exit mobile version