Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद गैंगरेप केस : पुलिस ने की सभी 5 आरोपितों की पहचान, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

Social Share

हैदराबाद, 4 जून। दक्षिणी राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स इलाके में गत 28 मई को नाबालिग किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस ने सभी पांच आरोपितों की पहचान कर ली है और उनमें दो नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पीड़िता के पिता ने एक जून के जुबली हिल्स थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

गौरतलब है कि पीड़ित 17 वर्षीया किशोरी के पिता ने बुधवार एक जून को पांच आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हैदराबाद पश्चिम जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने मीडिया को बताया कि आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया गया था।

घटना में 2 वीआईपी और टीआरएस नेता के बेटे भी शामिल

पुलिस की मानें तो रेप में शामिल तीन आरोपी नाबालिग हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस हाई प्रोफाइल केस का एक दिलचस्प पहलू यह सामने आ रहै है कि तीन आरोपितों का बैकग्राउंड सियासी रसूख वाला बताया जा रहा है। इनमें दो वीआईपी के बेटे हैं और एक टीआरएस नेता का नाबालिग बेटा शामिल है। पुलिस ने उसे भी अपनी कस्टडी में लिया है।

सीएम केसीआर के मंत्री बेटे केटीआर ने सख्त काररवाई की बात कही

इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे और केटीआर ने इस घटना में टीआरएस नेता के बेटे की गिरफ्तारी पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। राज्य में आईटी और उद्योग सहित कई मंत्रालय संभाल रहे केटीआर ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद में नाबालिग से रेप की खबर से आक्रोशित और स्तब्ध हूं। मेरा अनुरोध है कि तत्काल कड़ी काररवाई की जाए। चाहे, आरोपितों की पार्टी में स्थिति या संबद्धता कुछ भी हो।’

घटनाक्रम के जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनके अनुसार जुबली हिल्स इलाके में एक लाल रंग की मर्सिडीज कार में 17 वर्षीया किशोरी के साथ गैंगरेप किए जाने के कुछ घंटे पहले संदिग्ध पब से बाहर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता भी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ के साथ पब से बाहर आती दिख रही है।

सभी आरोपित 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र

ऐसा भी बताया जा रहा है कि साथ के लड़कों ने कथित तौर पर जुबली हिल्स इलाके में कार पार्क की और बारी-बारी से किशोरी के साथ रेप किया जबकि बाकी बचे कार के बाहर पहरा दे रहे थे। वहीं मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

उधर पब के प्रबंधक के अनुसार पार्टी में किसी को भी शराब पीने या धूम्रपान करने की अनुमति नहीं थी। ईशान नाम के एक व्यक्ति ने पार्टी के लिए जगह बुक किया था। पार्टी के बाद वे सभी कार में बैठकर एक साथ कहीं चले गए।

Exit mobile version