Site icon hindi.revoi.in

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से दिल्ली लेकर पहुंची पुलिस, FBI की मदद से किया गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 अप्रैल। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मैक्सिको में गिरफ्तार कर बुधवार सुबह उसे मैक्सिको से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दीपक को बुधवार को दिल्ली लाए जाने की संभावना है। विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए। लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार था जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो। दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे।

पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने पर तीन लाख रुपये की इनाम की घोषणा की थी। दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी।

अधिकारी ने बताया, ”मुक्केबाज उर्फ ​​दीपक पहल को अब मैक्सिको से दिल्ली लाया जा रहा है। वह पहले ही तुर्की पहुंच चुका है और उसके बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।” पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है।

Exit mobile version