Site icon Revoi.in

मुंबई हिट एंड रन केस : पुलिस ने फरार मुख्य आरोपित मिहिर शाह को किया गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे

Social Share

मुंबई, 9 जुलाई। मुंबई पुलिस ने वर्ली हिट एंड रन केस में फरार आरोपित व सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राजेश के बेटे शाह मिहिर शाह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते रविवार को तड़के वर्ली इलाके में तेज रफ्तार BMW से कावेरी नामक महिला को कुचलने के बाद मुख्य आरोपित व ड्राइवर मिहिर शाह फरार था।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को दोनों को सेवरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। शाह को पहले न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

इससे पहले मृतका कावेरी नखवा के पति व उस हादसे में खुद घायल हुए प्रदीप लीलाधर नखवा रो पड़े और मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी में देरी पर कड़ा सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे रुकने के लिए कहा, फिर भी वह नहीं रुका और भाग गया। वह (मृतका) बहुत दर्द में रही होगी। यह बात सभी जानते हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है। गरीबों के लिए कोई नहीं है।’

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे

इस बीच पुलिस की जांच में चौंकाने वाले भयावह विवरण मिले। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद पता चला कि शिवसेना नेता राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह द्वारा चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू ने मृतक महिला को टक्कर मारने के बाद उसे 1.5 किलोमीटर तक घसीटा। गत सात जुलाई को वर्ली में जब यह घटना हुई, तब मछुआरा दंपति अपने दोपहिया वाहन पर थे।

दुर्घटना के बाद मिहिर ने ड्राइवर के साथ सीट बदली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के बाद मिहिर शाह ने पहले कार रोकी, अपने ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत के साथ सीट बदली और फिर कावेरी नखवा के शव को कार के नीचे से निकालकर सड़क पर छोड़ दिया। पुलिस ने कथित तौर पर अदालत को बताया कि शाह के ड्राइवर ने फिर कार को पीछे किया, एक बार फिर उसके शरीर को कुचला और फिर भाग गया, जिससे मिहिर शाह और राजर्षि बिदावत दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप सही साबित हुआ।