Site icon hindi.revoi.in

पीएनबी घोटाला : पैंतरेबाज मेहुल चोकसी ने एंटीगा पुलिस से कहा – मुझे मारा-पीटा गया, अपहरण में ‘गर्लफ्रेंड’ का हाथ

Social Share

रोसेयू (डोमिनिका)7 जून। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपित मेहुल चोकसी ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अब नया पैंतरा चला है। इस क्रम में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी ने एंटीगा पुलिस को सौंपे गए एक शिकायती पत्र में दावा किया है कि उसके साथ खुद को एंटीगा पुलिस का बताने वाले 8-10 लोगों ने मारपीट की थी। मेहुल का यह भी कहना है कि उसके अपहरण में महिला मित्र बारबरा जाबेरिका का हाथ है।

मेहुल ने इस शिकायती पत्र में कहा है, मैं पिछले एक वर्ष से बारबरा के साथ दोस्त की तरह एंटीगा में रह रहा था। 23 मई को उसने मुझे घर से पिकअप करने के लिए कहा। जब मैं वहां पहुंचा तो 8-10 लोग आए और बेरहमी से मेरी पिटाई की। ये लोग खुद को एंटीगा पुलिस से संबंधित होने का दावा कर रहे थे। मैं मुश्किल से होश में था। उन्होंने मेरा फोन, घड़ी और बटुआ भी ले लिया। हालांकि उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे लूटना नहीं चाहते थे और मेरे पैसे लौटा दिए।’

भगोड़े हीरा व्यापारी ने दावा किया, ‘जब मुझे मारा-पीटा जा रहा था, तब बारबरा ने मेरी कोई मदद नहीं की। उसने न तो मदद के लिए आवाज लगाई और न ही किसी अन्य तरीके से सहायता करने का प्रयास किया। जाबेरिका ने इस दौरान जो कुछ किया, उससे साबित होता है कि वह मेरे अपहरण की इस पूरी योजना का एक अभिन्न अंग थी।’

हालांकि एंटीगा पुलिस ने चोकसी के शिकायती पत्र पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, फिर भी समझा जाता है कि अगर इस पत्र पर कोई काररवाई होती है या एंटीगा पुलिस जांच करती है तो मेहुल के भारत प्रत्यर्पण में और थोड़ा और समय लग सकता है।

Exit mobile version