Site icon hindi.revoi.in

जल्द बदल जाएगा PMO का पता, 78 वर्षों बाद इस जगह पर शिफ्ट होने जा रहा प्रधानमंत्री कार्यालय

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO का पता जल्द ही बदलने वाला है। वर्तमान में पीएमओ साउथ ब्लॉक में स्थित है, जो अगले माह एग्जिक्यूटिव एन्क्लेव में शिफ्ट हो जाएगा। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए इस नए एन्क्लेव में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और एडवांस कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी होगी।

पीएमओ का दिया जा सकता है नया नाम

गौरतलब है कि नया PMO प्रधानमंत्री के आवास से ज्यादा नजदीक है। साउथ ब्लॉक स्थित PMO में आधुनिक सुविधाओं की कमी है। वहीं, जगहों की भी कमी महसूस की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नए PMO का नामकरण भी कुछ नया किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल से पहले संबोधन में कहा था कि PMO जनता का होना चाहिए। यह मोदी का PMO नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पिछले पखवारे गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के नए कार्यालय ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन करते हुए कहा था कि प्रशासनिक मशीनरी अब भी ब्रिटिश कालीन इमारतों से काम कर रही है, जहां रोशनी और वेंटिलेशन की कमी है।

गौरतलब है कि नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पिछले आठ  दशकों से भारत सरकार के काम काज का केंद्र रहा है। कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन के तीनों ब्लॉक बनने के बाद दोनों नॉर्थ व साउथ ब्लॉक को ‘युगे युगीन भारत संग्रहालय’ नामक एक सार्वजनिक संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।

Exit mobile version