प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक और तमिलनाडु में बांदीपुर तथा मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया। उन्होंने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप का भी दौरा किया, जहां उन्होंने महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत की और हाथियों को खाना भी खिलाया। प्रधानमंत्री ने ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र, “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” में दिखाए गए हाथी पालकों के साथ बातचीत भी की।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा:”सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सुबह का समय व्यतीत किया और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता तथा विविधता की झलक देखी।””बोम्मी और रघु के साथ, अद्भुत बोमन और बेली से मिलकर बहुत खुशी हुई।”