Site icon hindi.revoi.in

अम्बाला में गरजे पीएम – मोदी की ‘धाकड़’ सरकार ने 370 की दीवार गिराई और कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा

Social Share

अम्बाला, 18 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत शनिवार को हरियाणा के अम्बाला में भी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार जारी रखा और साथ ही यह भी हुंकार भरी कि यह मोदी की ‘धाकड़’ सरकार थी, जिसने अनुच्छेद 370 की दीवार गिरा दी और कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा।

‘पाकिस्तान के हाथों में पहले बम थे और अब भीख का कटोरा

भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में सुदृढ़ और स्थिर सरकार है, इसलिए हमारे दुश्मन हमारे खिलाफ कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचते हैं। पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से भारत को परेशान कर रहा है। पहले उसके हाथों में बम थे और अब उसके हाथों में भीख का कटोरा है।’

पीएम मोदी ने कहा, “जब ‘धाकड़’ सरकार होती है तो दुश्मन ऐसे ही कांपते हैं। कांग्रेस की कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात नहीं बदल सकती थी। मजबूत मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार हटा दी और कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा। कांग्रेस राज में हरियाणा की वीर माताएं-बहनें दिन-रात परेशान रहती थीं, लेकिन अब पिछले 10 साल में हालात बदल गए हैं।”

उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के लोगों की रगों में देशभक्ति की भावना बहती है। हरियाणा देश विरोधी ताकतों को जानता है। हमारी सरकार ने सेना को सुदृढ़ बनाया है। कांग्रेस ने पिछले चार दशकों तक सेना के जवानों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी और यह मोदी सरकार है, जिसने सेना को वन रैंक वन पेंशन उपलब्‍ध कराई।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शासन में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर 7 लाख 30 हजार करोड़ टन अनाज की खरीद हुई और एनडीए ने एमएसपी पर 20 लाख करोड़ टन अनाज खरीदा। कांग्रेस शासन के दौरान किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का भुगतान लंबित था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसानों के खातों में साढ़े छह लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए।’

उन्होंने कहा कि चार जून को वोटों की गिनती में केवल 17 दिन बचे हैं और कांग्रेस व इंडी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि राज्‍य में लोकसभा की 10 सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है।

Exit mobile version