Site icon hindi.revoi.in

पीएम नेतन्याहू की हमास को चेतावनी – इजराइल ने युद्ध की शुरुआत नहीं की, लेकिन वह इसे खत्म करेगा

Social Share

तेल अवीव, 10 अक्टूबर। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हालांकि इजराइल ने इस युद्ध की शुरुआत नहीं की है, लेकिन वह इसे खत्म करेगा। हमास के खिलाफ जवाबी काररवाई के तहत, इजराइल ने 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं और टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजराइल ने 400,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।

हमास के खिलाफ जवाबी काररवाई के ले इजराइल ने 3,00,000 सैनिक

नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, ‘इजराइल युद्धरत है। हम ये युद्ध नहीं चाहते थे। इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया। हालांकि इस युद्ध को इजराइल ने शुरू नहीं किया था, लेकिन इजराइल इसे खत्म कर देगा।’ गौरतलब है कि शनिवार सुबह अचानक हुए हमास के हमले में अब तक 2,300 से अधिक इजराइली घायल हो गए हैं और 700 से अधिक लोग मारे गए हैं।

हम ऐसी कीमत वसूलेंगे, जो हमास को आने वाले दशकों तक याद रहेगी’

इजराइली पीएम ने हमास पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। नेतन्याहू ने कहा, ‘हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके, उन्होंने ऐतिहासिक अनुपात में गलती की है। हम ऐसी कीमत वसूलेंगे, जो उन्हें और इजराइल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी।’

नेतन्याहू ने बंधक बनाए गए लोगों की दुर्दशा पर भी प्रकाश डाला और कहा, ‘हमास ने निर्दोष इजरायलियों के खिलाफ जो क्रूर हमले किए, वे हैरान करने वाले हैं, परिवारों को उनके घरों में मारना, एक बाहरी उत्सव में सैकड़ों युवाओं की हत्या करना, और कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों, यहां तक ​​​​कि नरसंहार से बचे लोगों का अपहरण करना। हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला। वे जंगली हैं।’

हमास को ISIS करार दिया

हमास को आईएसआईएस करार देते हुए उन्होंने सभ्यता की ताकतों से हमास के खिलाफ एकजुट होने और उसे हराने का आह्वान किया। नेतन्याहू ने कहा, ‘हमास ISIS है और जिस तरह सभ्यता की ताकतें आईएसआईएस को हराने के लिए एकजुट हुईं, सभ्यता की ताकतों को हमास को हराने में इजराइल का समर्थन करना चाहिए।”

जो बाइडेन सहित अन्य विश्व नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया

पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति बाइडेन के साथ लगातार संपर्क में हूं और इजराइल की सुरक्षा के लिए शब्दों और कर्मों से अमेरिका की प्रतिबद्धता के लिए इजरायल के सभी नागरिकों की ओर से उन्हें फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके अलावा मैं इजराइल के प्रति आपके अभूतपूर्व समर्थन के लिए विश्व के कई नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, ‘हमास से लड़ने में इजराइल न केवल अपने लोगों के लिए लड़ रहा है। यह हर उस देश के लिए लड़ रहा है, जो बर्बरता के खिलाफ खड़ा है। इस युद्ध में इजराइल जीतेगा और जब इजराइल जीतेगा तो पूरी सभ्य दुनिया जीतेगी।’

Exit mobile version